उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में भीषण हादसा हुआ है| चलती बस पर हाई वोल्टेज तार गिर गया और बस में आग लग गई|आग की चपेट में आने से कई बारातियों की मौत होने की बात की जा रही गई।घायल सभी बारातियों के उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मऊ के खिरिया काझा से बारात शादी के लिए गाजीपुर के मरदह में स्थित महावीर मंदिर जा रही थी। बस में कुल 38 बाराती सवार थे|इसी दौरान ऊपर से जा रहे हाईटेंशन तार की चपेट में बस आ गई। बस में तार सटते ही तेज चिंगारियां निकलने लगीं। बस के अंदर अफरा-तफरी का मचा हुआ था| कुछ लोग कूद पड़े तो कुछ उसी में फंस गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना अधिकारियों को दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीषण दुर्घटना पर दुख जताया है।अधिकारियों को राहत औऱ बचाव कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया है। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को अस्पतालों में भेजा जा रहा है। कई लोगों को मऊ के अस्पतालों में भी भेजा जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बारातियों से भरी बस में करंट लगने की जानकारी बिजली विभाग को दी गई। करंट बंद होने की पुष्टि के बाद ही लोग बस के पास तक पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।इस भीषण दुर्घटना की सूचना मिलते ही गाजीपुर के डीएम और एसपी को मिलते ही घटनास्थल पहुंचे और राहत बचाव कार्य में लग गए।घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें-