उत्तराखंड: चमोली में बड़ा हादसा, फटा ट्रांसफार्मर, करंट लगने से 15 की मौत

इस घटना में सात लोग घायल हैं

उत्तराखंड: चमोली में बड़ा हादसा, फटा ट्रांसफार्मर, करंट लगने से 15 की मौत

बुधवार सुबह उत्तराखंड के चमोली में एक बड़ा हादसा हुआ। जहां नमामि गंगे प्रोजेक्ट से जुड़े सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में ट्रांसफार्मर फट गया जिसकी वजह से करंट फैल गया और कई लोग झुलस गए। स्थानीय लोगों की मदद से यहां करंट में झुलसे लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया है। इस हादसे में 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। चमोली के एसपी परमेंद्र डोभाल ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि मारे गए लोगों में एक पुलिसकर्मी सब इंस्पेक्टर और 3 होमगार्ड के जवान हैं। प्रोजेक्ट में बने ब्रिज में करंट आने से ये हादसा हुआ। पहले एक जल निगम के कर्मचारी की मौत हुई, फिर अन्‍य करंट की चपेट में आ गए। वहीं चमोली के पीपलकोटी में हुए हादसे को लेकर एडीजी लॉन आर्डर वी मुरुगेशन ने मी मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

इस हादसे पर उत्तराखंड सीएम ने ट्वीट कर दुख जताया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं, वह खुद भी चमोली जा सकते हैं। भारी बारिश के बाद उत्तराखंड के चमोली, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। इस बीच यह हादसा हुआ है। उत्तराखंड के भी कई इलाकों में हजारों पर्यटक खराब मौसम, लैंडस्लाइड की वजह से फंसे हुए थे।

ये भी देखें 

सीमा हैदर को भारत में दाखिल कराने वाला शख्स कौन? क्या है मकसद?    

“INDIA” में एक नहीं कई दरार, TMC- वाम की राह जुदा, किनारे लगे नीतीश!      

कांग्रेस के पीछे कदम हटाते ही, टीएमसी ने पीएम पद पर ठोंका दावा

सीमा हैदर जैसी कहानी! शादाब के लिए पोलैंड से बेटी संग झारखंड आई बरबरा

Exit mobile version