25 C
Mumbai
Sunday, December 7, 2025
होमदेश दुनियावाराणसी: पुलिस कमिश्नर ने महिला सिपाहियों संग भोजन कर सम्मानित किया!

वाराणसी: पुलिस कमिश्नर ने महिला सिपाहियों संग भोजन कर सम्मानित किया!

इसी क्रम में वाराणसी में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मिशन शक्ति के तहत काशी जोन के 13 थानों की महिला पुलिसकर्मियों के साथ संवाद किया।

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के शुभारंभ के बाद से महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के लिए अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में वाराणसी में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मिशन शक्ति के तहत काशी जोन के 13 थानों की महिला पुलिसकर्मियों के साथ संवाद किया।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि कैंप कार्यालय में भोजन टेबल पर महिला पुलिसकर्मियों ने अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए। इस मौके पर कमिश्नर ने महिला पुलिसकर्मियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए नकद धनराशि और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर महिला पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ा और वे बेहद उत्साहित दिखीं।

महिला पुलिसकर्मियों ने कहा कि वे लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में मिशन शक्ति के तहत काम कर रही हैं और समाज में महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध हैं।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि हम लोगों ने एक नई पहल की है और थाने से महिला पुलिसकर्मियों को बुलाकर साथ में टेबल पर भोजन कर उनकी समस्या पूछी जा रही है। महिला पुलिसकर्मियों द्वारा जो भी समस्याएं बताई जाती हैं, उनको जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया जाता है, ताकि उनको ड्यूटी के दौरान कोई परेशानी न हो।

उन्होंने कहा कि जो भी महिला पुलिसकर्मी अच्छा काम कर रही हैं, उनको सम्मानित भी किया जा रहा है। इससे महिला पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ रहा है। यह पहल आगे भी जारी रहेगी। अभी नवरात्रि की वजह से महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया जा रहा है। इसके बाद पुरुष पुलिसकर्मियों को बुलाकर उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी और जल्द से जल्द समाधान किए जाएंगे।

सब इंस्पेक्टर दीक्षा पांडेय ने बताया कि एक अपराधी 6 साल से फरार चल रहा था। मेरी टीम ने उसे गिरफ्तार किया था, इसकी वजह से कमिश्नर ने मुझे सम्मानित किया। इस तरह की कार्रवाई हम लोगों की तरफ से आगे भी जारी रहेगी।

 
यह भी पढ़ें-

ओडिशा के लिए ऐतिहासिक दिन, 2036 तक विकसित बनाना लक्ष्य!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,711फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें