25 C
Mumbai
Monday, December 8, 2025
होमक्राईमनामाजुमे की नमाज के बाद कानपुर में बवाल, उपद्रवियों ने की पत्थरबाजी 

जुमे की नमाज के बाद कानपुर में बवाल, उपद्रवियों ने की पत्थरबाजी 

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को मोहम्मद पैगम्बर को बीजेपी की नेता नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए बयान पर हिंसा भड़क गई। यहां दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई। जिसमें कई लोगों के गंभीर होने की खबर है। जबकि पुलिस को उपद्रवियों को क़ाबू करने के लिए आंसू गैस छोड़ने पड़े। बता दें कि, इस समय राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी और सीएम योगी  कानपुर देहात में ही हैं।

बताया जा रहा है कि मुस्लिम बाहुल्य वाले क्षेत्र में शुक्रवार को नूपुर शर्मा की टिप्पणी के विरोध में बंद बुलाया गया था। जिसके लिए पुलिस ने कड़े व्यवस्था किये थे। इस बीच जुमे की नमाज भी कड़ी सुरक्षा में पढ़ी गई। लेकिन, यह मामला उस समय तूल पकड़ लिया, जब एक पक्ष द्वारा  दूकान बंद नहीं की थी, जिसे बंद कराने के लिए लोग इकठ्टे हो गए। यह मामला बहस से शुरू हुआ मारपीट में तब्दील हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिसे खदेड़ने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
हालांकि, यहां पत्थरबाजी रुकने का नाम ले रही है। यहां की संकरी गलियों से लोग पत्थरबाजी कर रहे है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस गली से गुजर रही होती है तो पत्थरबाजी बंद हो जा रही है। उसके हटते ही फिर शुरू हो जा रही है। जुमे की नमाज के बाद किसी भी प्रदर्शन की पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी,लेकिन मुस्लिम समाज नमाज के बाद सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने लगा। जिसके बवाल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार अब तक 15 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं , इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें 

भारत ने अमेरिका को दी नसीहत, कहा-पहले अपने गिरेबान में झांके 

बिश्नोई ने मुसेवाला की हत्या का गुनाह कबूला, कहा- मेरे भाई को मरवाया

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,708फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें