33 C
Mumbai
Friday, December 5, 2025
होमदेश दुनियाशाहजहांपुर जेल में महिलाओं ने बांधी राखी, मुस्लिम महिलाओं की सहभागिता!

शाहजहांपुर जेल में महिलाओं ने बांधी राखी, मुस्लिम महिलाओं की सहभागिता!

जेल प्रशासन ने इस मौके पर खास इंतजाम किए हैं। इस दौरान मुस्लिम महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जेल प्रशासन ने पूरे कार्यक्रम के लिए विशेष व्यवस्था की थी।

Google News Follow

Related

भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच एक भावुक नजारा शाहजहांपुर कारागार में भी देखने को मिला, जहां सुबह से ही बहनें अपने बंदी भाइयों को राखी बांधने पहुंचने लगीं।
जेल प्रशासन ने इस मौके पर खास इंतजाम किए हैं। इस दौरान मुस्लिम महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जेल प्रशासन ने पूरे कार्यक्रम के लिए विशेष व्यवस्था की थी।

सुबह से ही सभी अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस बल जेल के अंदर-बाहर तैनात थे। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजीलाल ने बताया कि शाहजहांपुर जेल में रक्षा बंधन का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान जेल में सारी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं।

सुबह से बहनें अपने भाइयों से मिलने और उन्हें रक्षा सूत्र बांधने के लिए बेताब दिखीं। उन्होंने कहा कि जब तक बहनें आती रहेंगी, उनकी मुलाकात कराई जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि कोई भी बहन मायूस होकर नहीं लौटेगी।

जेल प्रशासन ने उन बंदियों के लिए भी विशेष इंतजाम किया, जिनकी बहनें नहीं आ पाईं। ऐसे बंदियों को ब्रह्माकुमारी संस्था की पदाधिकारियों ने राखी बांधी।

जेल अधीक्षक ने बताया कि जो बहनें राखी एवं मिष्ठान लेकर नहीं आई उनके लिए जेल प्रशासन ने इन सारी व्यवस्थाओं को किया है। इस मौके पर बहनें अपने भाइयों से मिलकर भावुक हो गईं। बहनों ने अपने भाइयों को जेल से शीघ्र बाहर आने की प्रार्थना की।
इस दौरान अनेक मुस्लिम महिलाएं भी मुलाकात पर आईं और उन्होंने अपने भाई को राखी बांधी और शीघ्र छूटने की ईश्वर से कामना की। अभी तक करीब 700 बहनें मुलाकात कर चुकी हैं।

इस दौरान बहुत अनुशासित ढंग से कतार में खड़े होकर राखी का यह पर्व मनाया जा रहा है। अधीक्षक ने बताया कि मुलाकात के लिए 25 से 50 बहनों को एक टोली में मुलाकात कराई जा रही है। सभी बहनों ने कारागार में की गई व्यवस्था की सराहना की।

जेल में मुलाकात के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। यह मुलाकात कार्यक्रम तब तक जारी रखा जाएगा जब तक कारागार पर बहनें आती रहेंगी।
उन्होंने कहा कि आज के दिन किसी भी बहन को बिना मुलाकात के मायूस होकर वापस नहीं जाना पड़ेगा और किसी भी भाई की कलाई सूनी नहीं रहने दी जाएगी। जिन भाइयों की बहनें नहीं हैं, उन्हें ब्रह्मा कुमारी बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर उनका मुंह मीठा कराया।

जेल प्रशासन ने आने वाले सभी मेहमानों के लिए शरबत की व्यवस्था की थी। जो बहनें राखी या मिठाई नहीं लाईं, उनके लिए प्रशासन ने ये सामग्री उपलब्ध कराई। सभी बहनों ने जेल में की गई व्यवस्था की सराहना की।

यह भी पढ़ें-

जैकलीन फर्नांडीज का फिटनेस मंत्र: दिन की शुरुआत मुश्किल काम से! 

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,714फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें