महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनरिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार LIC की ‘बीमा सखी योजना’ लेकर आई है। सोमवार (9 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत से इस योजना की शुरुआत की। महिलाओं को 3 साल तक ट्रेनिंग के साथ 5 से 7 हजार रुपए स्टाइफंड देने की व्यवस्था इस बिमा सखी योजना में की गई है।
यह भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की योजना के तहत 18 से 70 साल की महिलाओं को बीमा एजेंट बनाया जाएगा। इसके लिए उन्हें पूरी ट्रेनिंग भी दी जाएगी, जो कि 3 सालों तक चलेगी। ट्रेनिंग में उन्हें सिखाया जाएगा कि किस तरीके से उन्हें लोगों का बीमा करना है और बीमा पॉलिसी के बारे में कैसे समझाना है। ट्रेनिंग के बाद महिलाएं LIC की बीमा सखी के तौर पर काम कर सकती हैं। कोई बीमा सखी बैचलर पास है तो उन्हें डिवेलपमेंट ऑफिसर बनने का भी मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें:
सीएम फडनवीस ने सरकार की योजनाओं की निगरानी और नियंत्रण के दिए निर्देश! अलग ‘वॉर रूम’!
महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल एस. एम. कृष्णा का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस!
“4 दिन में कर सकते हैं कोलकाता पर कब्जा….” रिटायर्ड बांग्लादेशी मेजर की गीदड़ धमकी
ट्रेनिंग के पहले साल में 7000 रुपए, दूसरे साल में 6000 रुपए और तीसरे साल में 5000 रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही टारगेट पूरा करने वाली महिलाओं को कमीशन बेस्ड इंसेंटिव भी दिया जाएगा। ‘बीमा सखी योजना’ में पहले चरण में 35 हजार महिलाओं को LIC एजेंट के तौर पर रोजगार मिलेगा जबकी आगे जाकर 50 हजार और महिलाओं को योजना से जोड़ जाएगा।