लखनऊ। सोमवार को योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को अब्बा से नाराजगी है या ‘अब्बाजान’ से…उन्होंने आगे कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को मुल्ला मुलायम कहलाने से कोई नाराजगी नहीं थी, वो तो बहुत खुश होते थे, नेता जी 3 बार मुख्यमंत्री बने और 4 बार प्रदेश में सरकार बनाई, मोहसिन रजा ने तंज कसते हुए कहा कि कहीं ऐसा न हो कि आपकी ‘अब्बाजान’ वाली नाराजगी से भाईजान लोग न नाराज हो जाएं, फ़िर कहां जाएंगे।
अखिलेश यादव ने खुद को बीजेपी के नेताओं से बड़ा हिंदू बताया तो सीएम योगी ने राममंदिर के बहाने उन पर निशाना साधा था,सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा कि उनके अब्बाजान कहते थे कि वहां परिंदे को भी पर नहीं मारने देंगे, लेकिन अब वहां राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है, अगले तीन साल में वहां एक बड़ा भव्य मंदिर होगा।
उधर, यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश यादव से सवाल किया कि उन्हें अब्बा शब्द से आपत्ति क्यों है? उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह भी तो अखिलेश को ‘टीपू’ कहकर बुलाते हैं. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अब्बा शब्द उर्दू का अच्छा और मीठा शब्द है. सिंह ने आगे कहा कि अखिलेश यादव को असल में उन्हें शब्द की समझ नहीं है।