नई दिल्ली। आप सभी ने सास-बहू के बहुत किस्से-कहानियां सुनी होगी,पढ़ें होंगे, कोई मार्मिक तो कोई प्रेरक रही होगी। लेकिन इस सास के किस्से सुनकर आप न तो रो और न ही हंस सकते हैं। आपको गुस्सा भी आएगा तो किस पर सास पर या बहू…?
तेलंगाना में एक कोविड पॉजिटिव बुजुर्ग महिला ने कथित तौर पर अपनी बहू से जबरदस्ती गले लगकर उसे कोरोना पॉजिटिव कर दिया। यह घटना उत्तरी तेलंगाना के राजन्ना सिरिसिला जिले के सोमाइपेटा गांव की है। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार महिला होम क्वारंटाइन थी। और उसके पास परिवार के किसी सदस्य के नहीं जाने पर वह काफी परेशान थी।
बहू ने आरोप लगाया कि उसकी सास परिवार द्वारा बरते जा रहे सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर परेशान थीं। उन्हें आइसोलेशन में रख गया था और वहीं खाना दिया जाता था। इतना ही नहीं उसके पोते-पोतियों भी अपनी दादी के पास नहीं जाते थे और न ही जाने दिया जा रहा था। सोमवार को एक वीडियो इंटरव्यू में स्वास्थ्य अधिकारियों को बहू ने बताया कि मेरी सास ने मुझे ये कहते हुए गले लगाया कि मुझे भी कोविड पॉजिटिव होना चाहिए।
इससे पहले बुजुर्ग महिला ने कथित तौर पर बहू को गले लगाने से पहले कहा था कि क्या आप सब मेरे मरने के बाद खुशी से जीना चाहते हैं? घटना की जानकारी के बाद महिला (बहू) की बहन उसे और दोनों बच्चों को जिले के अपने गांव थिम्मापुर ले गई। बहू का अभी इलाज चल रहा है और वह अपनी बहन के घर में आइसोलेशन में है। करीब सात महीने पहले महिला का पति काम की तलाश में ओडिशा चला गया था, वहां वो ऑटो चलाता है। बुजुर्ग महिला और सास के इस किस्से का कोई अंत नहीं है। कोरोना नियमों का पालन करना अच्छी बात है। कोरोना महामारी में खुद और अपने परिवार को सुरक्षित रखना चुनौती है।