छुट्टियों में बना रहे हैं घूमने का प्लान? भारत के इन खूबसूरत जगहों का करें चुनाव

छुट्टियों में इन जगहों पर यात्रा एक बेहतर विकल्प

छुट्टियों में बना रहे हैं घूमने का प्लान? भारत के इन खूबसूरत जगहों का करें चुनाव

क्या आप नए साल को अपने और अपनों के लिए खास बनाने का विचार कर रहे हैं? तो क्यों न कुछ ऐसे जगहों पर घूमने जाएं जिसकी याद लंबी समय तक बनी रहें? आज हम आपको कुछ बेहद खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाकर आप नए साल की छुट्टियों का भरपूर आनंद ले सकेंगे। इन स्थानों पर आपको कुछ स्थानों पर बर्फबारी भी देखने को मिलेगी और स्वाद के मामले में भी यहां के पारंपरिक खाद्य पदार्थ लोगों की पसंद रहे हैं। क्रिसमस और न्यू इयर की छुट्टियों को आनंददायी बनाने के लिए आइए देश के ऐसे ही कुछ बेहद खास जगहों के बारे में जानते हैं जो पर्यटकों को काफी पसंद आते रहे हैं। आप भी अपनी छुट्टियों की प्लानिंग में इन स्थानों को शामिल कर सकते हैं।  

ऊटी (तमिलनाडु)- नए साल के स्वागत के लिए ऊटी की यात्रा करना भी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। मन को शांति प्रदान करने वाली इस जगह पर आप अपनी छुट्टियों का भरपूर आनंद ले सकते हैं। शांति के साथ-साथ जीवंत माहौल के लिए ऊटी जैसी कोई दूसरी जगह नहीं है। यहां के पारंपरिक खान-पान आपको काफी पसंद आएंगे। ऊटी, प्राकृतिक रूप से अद्भुत सौंदर्य का गढ़ है। 

गुलमर्ग (जम्मू-कश्मीर) – गुलमर्ग जम्मू-कश्मीर में स्थित एक प्रसिद्ध हिल रिसॉर्ट है जो भारत में सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है। गुलमर्ग की असाधारण सुंदरता, विशेष रूप बर्फ के कालीन में ढकी होने पर यह बेहद खूबसूरत नजर आती है। यहां पर, प्रसिद्ध गोंडोला केबल राइड का आनंद ले सकते हैं। दिसंबर के महीने में इस स्थान की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है, यही कारण है कि यह देश ही नहीं विदेशों के पर्यटक भी यहां पर घूमने के लिए आते हैं। 

ऋषिकेश (उत्तराखंड)- ऋषिकेश एक और ऐसी जगह है, जो दिल्ली से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। यहां आप 5 से 6 घंटे की ड्राइव करके आराम से पहुंच सकते हैं। ऋषिकेश में सबसे जरूरी चीज़ जो आप कर सकते हैं, वो हैं यहां के धार्मिक स्थलों की सैर, शाम की आरती में शामिल होना और प्रसिद्ध रिवर राफ्टिंग एक्टिविटी करना, अगर और एडवेंचर करने का मन है तो आप बंजी जम्पिंग करने के लिए भी जा सकते हैं।  

जयपुर (राजस्थान)- आपको अगर किसी शाही जगह पर घूमने की तमन्ना है, तो जयपुर आपकी वो हसरत पूरी कर सकता है। गुलाबी शहर अपने पुराने किले, रेगिस्तान और मंदिर के लिए जाना जाता है। साथ ही यहां का खाना आपके बजट के हिसाब से भी पड़ेगा। तो चलिए आज ही दोस्तों या फैमिली के साथ इस जगह पर घूमने के लिए प्लानिंग करना शुरू कर दें। 

नैनीताल (उत्तराखंड)- नैनीताल भी कई लोगों के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन है, आप यहां नैनी झील में बोटिंग कर सकते हैं, मॉल रोड़ घूम सकते हैं, भीमताल देखने जा सकते हैं। साथ ही इसके पास में ही जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क है, जंगल सफारी का मन हो तो कुछ समय उसके लिए भी निकाल सकते हैं। उत्तराखंड की ये जगह खूबसूरत होने के साथ-साथ कम बजट में भी घूमने लायक जगहों में से एक है। 

सोनमर्ग (जम्मू-कश्मीर)- बर्फबारी देखने के शौकीन रहे हैं तो जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग भी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। सोनमर्ग, जिसका शाब्दिक अर्थ है ‘सोने का मैदान’, बर्फ से ढके पहाड़ों, ग्लेशियरों, झीलों और वनस्पतियों से घिरा यह स्थान आपको निश्चित ही काफी पसंद आने वाला है। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित यह स्थान आपके नए साल के आनंद को काफी बढ़ाने वाली हो सकती है।   

ये भी देखें 

पटोला रेशम का पुराना इतिहास, साल्वे परिवार ने 900 साल पुरानी विरासत को जिंदा रखा

Exit mobile version