समोसा लोगों का काफी पसंदीदा व्यंजन है। बारिश का मौसम हो या पार्टी का मूड यह लोगों के खाने में शामिल हो ही जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर इस समय उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कौशल स्वीट नाम का दुकान है, जिसका समोसा सुर्खियों में बना हुआ है। इस दुकान को शुभम नाम का शख्स चलाता हैं। यहां एक बाहुबली समोसा मिलता है वो भी आठ किलो का। इस समोसे की खासियत है कि इसमें आलू मसाला मटर पनीर और ड्राई फ्रूट की भरमार है। साथ ही यह समोसा खाने में बहुत ही स्वादिष्ट है। इस समोसे की कीमत 1100 रुपये है, हालांकि दुकान के मालिक ने इस आठ किलो के समोसे को 30 मिनट में पूरा खाने का चैलेंज दिया है। जो इस समोसे को 30 मिनट के भीतर पूरा खा लेगा। उसे 51,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा।
दरअसल दुकानदार शुभम का कहना है कि वह कुछ अलग करना चाहते हैं। इसी अलग करने की चाहत में उन्होंने 8 किलो का समोसा बना डाला। शुभम का कहना है कि नॉर्मल समोसे से बाहुबली समोसा बनाना एकदम अलग तरह का काम है। वहीं शुभम का कहना है कि उनका यह समोसा जल्द मशहूर हो गया है। उन्होंने कहा कि बाहुबली समोसा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जब से बाहुबली समोसा बनाना शुरू किया है कि दुकान पर ग्राहकों की संख्या बढ़ गई है। बाहुबली समोसा तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों से फूड ब्लॉगर भी यहां बाहुबली समोसा देखने और रील्स बनाने आ रहे हैं।
वहीं मशहूर बिजनेस मैन हर्ष गोयनका ने भी इसी समोसे का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है- इस दिवाली मेरी पत्नी ने सभी मिठाईयों के बाद मेरे खाने के लिए सिर्फ एक समोसा ऑर्डर किया है।
ये भी देखें