बालों की समस्या से निजात दिलाए छोटे से करी के पत्ते

बालों का झड़ना रोके करी का पत्ता।

बालों की समस्या से निजात दिलाए छोटे से करी के पत्ते

बालों की समस्या यह आज आम बात हो गई है। हर कोई बालों की समस्या से परेशान है। जिसके लिए कई सारे शैंपू और कॉस्मेटिक चीजों का प्रयोग कर बालों की समस्या से निजात पाने की कोशिश करते है। हालांकि इस समस्या से निजात पाने के लिए करी के पत्तों का प्रयोग करें। करी पत्तों को खाने में तो अक्सर डाला जाता है। लेकिन अब इन्हें बालों पर भी लगा कर देखिए। इनके फायदे आपको हैरान कर देंगे। दरअसल करी के पत्ते एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर होते हैं। करी पत्ते में आयरन, कैल्शियम, मैग्नीश्यम, फास्फोरस और विटामिन बी और सी के भी अच्छे स्रोत है, जो बालों की देखरेख में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। आइए जाने करी पत्ते के बालों पर लगाने का सही और असरदार तरीका जिससे बाल स्वस्थ बनें रहेंगे।  

बालों की ग्रोथ के लिए करी पत्ता बेहद फायदेमंद साबित होता है। इसे बंद हेयर फॉलिकल्स खुल जाते हैं और स्कैल्प को सांस लेने का मौका मिलता है। हेयर ग्रोथ के लिए करी पत्ते के साथ मेथी और आंवला लें। मुट्ठीभर करी पत्तों में मेथी के पत्ते बराबर मात्रा में मिलाएं और एक आंवला डालकर पीस लें। आप चाहें तो आंवला का पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसे पीसने के लिए आधा चम्मच पानी मिला सकते हैं। इस मिश्रण को बालों में आधा घंटा लगाए रखने के बाद धो लों।  

अगर बाल बेहद बेजान, रूखे-सूखे और डैमेज्ड नजर आ रहे हों तो कटोरी में नारियल का तेल गर्म करें और कुछ करी पत्ते डालकर पका लें। जब करी पत्ते पककर काले हो जाएं तो गैस बंद करके तेल को ठंडा होने अलग रख दें। नहाने से एक घंटे पहले इस तेल को हल्का गर्म करके सिर की मालिश करे। इस तेल से हफ्ते में एक बार सिर की मालिश करें, जिससे जल्द ही इसका असर भी देखने मिलेगा।  

ये भी देखें 

छुट्टियों में बना रहे हैं घूमने का प्लान? भारत के इन खूबसूरत जगहों का करें चुनाव

Exit mobile version