@Whatsappपर भी पा सकते हैं अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी, फॉलो करें आसान स्टेप !

@Whatsappपर भी पा सकते हैं अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी, फॉलो करें आसान स्टेप !
नई दिल्ली।  1 मई से 18 साल से ऊपर वालों लिए टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू गया है। केंद्र सरकार ने देशवासियों को इस संबंध जानकारी मुहैया कराने के लिए अब व्हाट्सएप का सहारा लिया है. @MyGovIndia के हवाले से बताया है कि माईगव कोरोना हेल्पडेस्क चैटबोट के जरिये लोग अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में जानकारी ले सकेंगे. इसके लिए एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है.
जानिए व्हाट्सएप प्रमुख ने क्या कहा 
इस संबंध में सरकार के अलावा @Whatsapp के प्रमुख विल कैथकार्ट ने भी इस नई सर्विस के बारे में जानकारी दी है. विल ने ट्वीट में लिखा है, भारत के मेरे दोस्त कोविड जैसी महामारी में विषम परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में अपने को मैं धन्य मानता हूं जो उनकी मदद के लिए कुछ कर सकूं. हम एक दूसरे की मदद कर सकते हैं. हम हेल्प पार्टनर के साथ लगातार काम कर रहे हैं ताकि व्हाट्सअप पर हेल्पलाइन ला सकें जैसा कि माईगव ने व्हाट्सएप का चैटबोट शुरू किया है. दरअसल,1 मई से तीसरा फेज शुरू होने के बाद कोरोना सेंटर की जानकारी हासिल करना मुश्किल हो रहा था। वही दूसरी लहर की वजह से लोगों का बाहर निकलना सेफ नहीं है.  बता दें कि अभी यह सर्विस गूगल मैप्स और ट्रू-कॉलर दे रहे थे. लेकिन अब व्हाट्सअप ने भी शुरू कर दिया है. व्हाट्सअप पर माईगव कोरोना हेल्पडेस्क चैटबोट यूजर को नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर ढूंढने में मदद करेगा.
कैसे करेगा काम , जाने  
यूजर नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कर चैटबोट का इस्तेमाल कर सकेंगे. सबसे पहले मोबाइल नंबर 9013151515 को सेव करें। इसके बाद इस नंबर पर ‘नमस्ते’ या Hello लिखकर चैट शुरू करें। यूजर को एक ऑटोमेटेड जवाब मिलेगा अब ऐप यूजर से अपने इलाके का पिन कोड पूछेगा जैसे ही 6 नंबर का पिन कोड डालेंगे, उसके साथ ही आपके नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर की एक लिस्ट आ जाएगी. इसके अलावा एक दूसरा विकल्प
 https://api.whatsapp.com/send/?phone=919013151515&text=Hi&app_absent=0 भी है जहां डायरेक्ट चैट कर जानकारी पा सकते हैं.
Exit mobile version