Mumbai: हिंदी-गुजराती साहित्य अकादमी के लिए 1-1 करोड़ का बजट

Mumbai: हिंदी-गुजराती साहित्य अकादमी के लिए 1-1 करोड़ का बजट

सांस्कृतिक मंत्री अमित देशमुख ने हिंदी साहित्य अकादमी की निधि 20 लाख से बढ़ा कर एक करोड़ करने का फैसला लिया है। पूर्व मंत्री नसीम खान ने बताया कि हमारी मांग पर बताया कि गुजराती साहित्य अकादमी की निधि भी 20 लाख से बढ़ा कर एक करोड़ रुपए की जाएगी। खान ने कहा कि इस मंहगाई के दौर में 20 लाख रुपए का सालाना बजट बहुत कम था। इस लिए इस निधि को बढ़ाने की जरुरत थी।
फिर उठा हिंदी भवन का मामला
अगले साल होने वाले मुंबई मनपा चुनाव के मद्देनजर मुंबई विश्वविद्यालय के हिंदी भवन का मसला फिर गरमा गया है। बुधवार को राज्य के सांस्कृतिक मंत्री अमित देशमुख ने मंत्रालय में अधिकारियों और कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। देशमुख ने कहा कि इसको लेकर जल्द ही एक और बैठक होगी। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप की मांग पर यह बैठक बुलाई गई थी। मंत्री देशमुख ने बताया कि पिछली कांग्रेस-राकांपा सरकार के दौरान तत्कालिन पालक मंत्री नसीम खान के प्रयासों से मुंबई विश्वविद्यालय के कालिना परिसर में हिंदी भवन के लिए भूमिपूजन हुआ था लेकिन उसके बाद में यह काम रुक गया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हिंदी भवन का निर्माण अवश्य होगा।

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष श्री जगताप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र के हिंदीभाषी समाज से हिंदी भवन बनाने का वादा किया है, इस वादे को जरुर पूरा किया जाएगा। निधि की कोई कमी नहीं पड़ने दी जाएगी। बैठक के बाद श्री खान ने मंत्रालय पत्रकार कक्ष में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मंत्री श्री देशमुख ने आश्वासन दिया है कि हिंदी भवन जरुर बनेगा। इसको लेकर जल्द ही एक और बैठक बुलाई जाएगी जिसमें राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षामंत्री उदय सामंत भी मौजूद रहेंगे। बुधवार को हुई बैठक में मुंबई युवक कांग्रेस के कार्याध्यक्ष सुरज सिंह ठाकुर, मुंबई विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डा करुणाशंकर उपाध्याय, मुंबई हिंदी पत्रकार संघ के अध्यक्ष आदित्य दुबे, महासचिव विजय सिंह, व वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी भी मौजूद थे।

Exit mobile version