मध्य रेल 19 अगस्त से से निम्नलिखित गैर-एसी सेवाओं के स्थान पर 10 और एसी लोकल सेवाएं शुरू करेगा। इसके साथ ही एसी लोकल सेवाओं की कुल संख्या प्रतिदिन 66 हो जाएगी। हालांकि, मध्य रेल मुंबई मंडल पर उपनगरीय सेवाओं की कुल संख्या केवल 1810 ही रहेगी। इन 10 सेवाओं में से एक सुबह के पीक और एक शाम के पीक आवर्स में होगी। रविवार और नामित अवकाश के दिन ये एसी लोकल नहीं चलेंगीं। वाली सेवाएं मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार रविवार/नामित छुट्टियों को गैर-एसी सेवाओं के रूप में चलेंगी।
T-36* CSMT फास्ट लोकल ठाणे से 08.20 बजे प्रस्थान ।
बीएल-9* बदलापुर फास्ट लोकल सीएसएमटी से 09.09 बजे प्रस्थान।
बीएल-20* सीएसएमटी फास्ट लोकल बदलापुर से 10.42 बजे प्रस्थान।
के-51 कल्याण फास्ट लोकल सीएसएमटी से 12.25 बजे प्रस्थान।
के-62 सीएसएमटी फास्ट लोकल, कल्याण से 13.36 बजे प्रस्थान ।
टी-83 ठाणे स्लो लोकल सीएसएमटी से 15.02 बजे प्रस्थान ।
T-96 CSMT स्लो लोकल ठाणे से 16.12 बजे प्रस्थान।
बीएल-35* बदलापुर फास्ट लोकल सीएसएमटी से 17.22 बजे प्रस्थान ।
बीएल-54* सीएसएमटी फास्ट लोकल बदलापुर से 18.55 बजे प्रस्थान।
टी-129 ठाणे फास्ट लोकल सीएसएमटी से 20.30 बजे प्रस्थान करने वाली।
ये भी पढ़ें