मुंबई। सीबीएसी परीक्षा रद्द होने के बाद गुरुवार को महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई। राज्य के मदद व पुनर्वसन मंत्री विजय वड्डेटीवार ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने पहले से ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द करना चाहती थी। इसके पहले बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर सहमति बन गई। राज्य की स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया था कि 12वीं की परीक्षा रद्द करने को लेकर आपदा राहत विभाग की तरफ से स्कूली शिक्षा विभाग के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 12वीं की परीक्षा को लेकर केंद्र व राज्यों के लिए एक जैसी राष्ट्रीय नीति बनाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई की 12 वीं की परीक्षा रद्द किए जाने के फैसले का स्वागत किया था।
इन इलाकों से खत्म होगा लॉकडाउन
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के जिस इलाके में पाजवीटी रेट 5 फीसदी से कम है, वहा लॉकडाउन खत्म किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि अनलॉक का पांच चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में सिनेमा हाल,जिम,ऑफिस आदि खोले जाएंगे।