मुंबई। देश भर में कोरोना के आंकड़े में कमी आ रही है। एक ओर जहां राहत की खबर है वहीं, महाराष्ट्र के मुंबई में भायखला जेल में दस दिन के अंदर छह बच्चों समेत कुल 39 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार 120 और स्टाफ और कैदियों की जांच की गई है। जिसमें 39 लोग संक्रमित पाए गए। इस कोरोना विस्फोट के साथ ही कोरोना पॉजिटव मरीजों आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया है।
Mumbai | 39 inmates incl 6 children tested COVID positive in last 10 days in Byculla jail. All COVID positive people shifted to the isolation center. 120 inmates & jail staff were tested for COVID. A pregnant woman inmate admitted to hospital as a precautionary measure: BMC
pic.twitter.com/jxUJ7j8koc
— ANI (@ANI) September 26, 2021
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कुल 120 कैदियों की जांच की गई थी। उन्होंने कहा कि संक्रमण से पीड़ित 39 में से 36 को पास के पाटनवाला स्कूल में पृथकवास में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है। अधिकारी ने बताया कि एक गर्भवती महिला को एहतियात के तौर पर जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, बीएमसी के ई-वॉर्ड के चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जेल को निरूद्ध क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि संक्रमित लोगों में गंभीर लक्षण नहीं मिले हैं बावजूद सतर्कता के तौर पर उन्हें आइसोलेट किया गया है।