29 C
Mumbai
Thursday, September 19, 2024
होमन्यूज़ अपडेटऔरंगजेब का पोस्टर लहराने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई ...

औरंगजेब का पोस्टर लहराने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई  

  विधान परिषद में उपसभापति के निर्देश पर मंत्री पाटील ने दिया आश्वासन   

Google News Follow

Related

विधान परिषद में उपसभापति नीलम गोर्हे ने औरंगाबाद नामकरण के विरोध में हुए आंदोलन के दौरान औरंगजेब का पोस्टर दिखाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश राज्य सरकार को दिए हैं। उपसभापति ने कहा कि आंदोलन में पहले औरंगजेब का पोस्टर दिखाया गया था। बाद में उस पोस्टर को हटा लिया गया था। इसका मतलब है कि असामाजिक तत्वों ने साजिश के तहत घटना का अंजाम दिया है। इसलिए सरकार इस मामले को गंभीरता से लेकर औरंगजेब का समर्थन करने वालों के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई करें। उपसभापति की इस मांग पर संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटील ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
बुधवार को सदन में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने औरंगाबाद शहर का नाम बदलने के खिलाफ एमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील के अनशन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अनशन के दौरान औरंगजेब का पोस्टर लहराया गया था। भाषण में कहा गया कि औरंगजेब तुम्हारा बाप था। नियमों के अनुसार रात 10 बजे के बाद आंदोलन में माइक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है लेकिन इस आंदोलन में रात 12 बजे तक माइक का इस्तेमाल हो रहा है।
इस पर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटील ने कहा कि औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर करने की मंजूरी केंद्र सरकार ने दी है। इसके बाद से ही  छत्रपति संभाजीनगर में कुछ लोग अपमानजनक और विवादित बयान दे रहे हैं। यदि अच्छे से कानून का अध्ययन करने के बाद यह मामला देशद्रोह का बन सकता है। हालांकि यह बात काफी दूर की है लेकिन मैं उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस मामले को लेकर चर्चा करूंगा। साथ ही सरकार विवादित बयान देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
ये भी पढ़ें     

लीना पॉल से शादी और जैकलीन से अफेयर, क्या है महाठग सुकेश की जिंदगी में ?

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,381फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें