आखिरकार मिल गई ठाकरे सरकार को व्यापारियों की सुध लेने की फुरसत,जानें क्या हुआ फैसला ?

आखिरकार मिल गई ठाकरे सरकार को व्यापारियों की सुध लेने की फुरसत,जानें क्या हुआ फैसला ?

मुंबई। कोरोना और बाढ़ के कहर की पृष्ठभूमि में महाराष्ट्र के कैबिनेट की हुई अहम बैठक में बीते कई हफ्तों से अपने नुकसान को लेकर आंदोलनरत प्रदेश भर के व्यापारियों की सुध लेने की फुरसत आखिरकार ठाकरे सरकार को मिल ही गई।

 15 अगस्त से लागू होगा नया फैसला: बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत सभी मंत्री मौजूद थे,जिनमें से राजेश टोपे ने बताया कि उनकी मौजूदगी में होटल के खुलने का समय बढ़ा कर रात 10 बजे तक कर दिया गया है।  बीते हफ्ते मुख्यमंत्री ठाकरे से होटल व्यवसाइयों ने मुलाकात की थी। राज्य सरकार के ताजा फैसले से होटल व्यवसाइयों के  संघर्ष को कामयाबी मिली है। नया फैसला 15 अगस्त से लागू होगा। फैसले के अनुसार रात 10 तक होटल शुरू रखने के लिए कम बैठक क्षमता की शर्त लागू रहेगी।
 आम जनता में है उहापोह की स्थिति: उधर, कैबिनेट की बैठक में मॉल और सिनेमाघरों के मसले पर भी चर्चा हुई है, हालांकि इस बाबत अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। इसके अलावा, रविवार को घोषणा की गई थी कि जिन नागरिकों ने वैक्सीन की दो खुराकें ले ली हैं, उनके लिए 15 अगस्त से  लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए एक विशेष प्रणाली बनाकर उसे जल्द ही लांच किया जाएगा। लेकिन इसे लेकर आम जनता के मन में उहापोह की स्थिति बनी हुई है कि आखिर यह प्रणाली कैसे काम करेगी ?

Exit mobile version