30 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमन्यूज़ अपडेटअजित पवार में दिखे कोरोना के लक्षण, दो ड्राइवर सहित चार पॉज़िटिव 

अजित पवार में दिखे कोरोना के लक्षण, दो ड्राइवर सहित चार पॉज़िटिव 

Google News Follow

Related

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम अजित पवार में कोरोना लक्षण पाए गए है। इसकी पुष्टि खुद एनसीपी मुखिया शरद पवार ने की है। अजित पवार के दो ड्राइवर सहित चार लोग भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि शरद पवार ने यह भी कहा है रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है , लेकिन उन्होंने खुद आइसोलेट कर लिया है।

इससे पहले उनके दो ड्राइवर और कार्यालय में काम करने वाले दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शरद पवार ने बताया कि अजित पवार ने कोरोना की जांच कराई है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हालांकि, उन्होंने खुद को सभी से अलग कर लिया है और बचाव के सभी प्राथमिक कदम उठा रहे हैं। अजित पवार का परिवार बारामती के एक दिवाली समारोह में शामिल हुआ था। हालांकि, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। पत्रकारों से बात करते हुए, शरद पवार ने बताया कि अजित पवार को कोविड-19 के लक्षणों का पता चला है और वह अपनी रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। पवार ने कहा कि अजित पवार के दो स्टाफ सदस्यों और दो ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार की कोरोना के मामलों को कम करने के लिए उठाए गए कदम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले कम करने के लिए महाविकास अघाड़ी सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही हालात ठीक हो जाएंगे और अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आ जाएगी। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने में लगातार कमी हो रही है। जहां पहले हर रोज लगातार 10 हजार से ज्यादा केस आ रहे थे उसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली है।  पिछले 24 घंटे में 1,141 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कुल 6,615,299 मामले आ चुके हैं। 32 लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत हो चुकी है।
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वैसे पाटिल भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे। देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 12,729 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 221 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी। वहीं 12,165 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए। इसके बाद अब कुल सक्रिय संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1,48,922 हो गई है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें