24 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमन्यूज़ अपडेटअजब-गजब उद्धव ठाकरे सरकार!

अजब-गजब उद्धव ठाकरे सरकार!

लॉकडाउन पर नहीं आ सका नया आदेश, खत्म हो चुका है पुराना आर्डर

Google News Follow

Related

मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार का कामकाज देख कर वरिष्ठ अधिकारी भी हैरान हैं। तकनीकी रूप से देखे तो राज्य में 31 जुलाई को लॉकडाउन खत्म हो गया है क्योकि राज्य सरकार 1 अगस्त तक नया आदेश जारी नहीं कर सकी है। सूत्रों के अनुसार इससे संबंधित फ़ाइल कई दिनों से मुख्यमंत्री के यहां पड़ी है पर अभी तक उनकी नजरे इनायत नहीं हो सकी है। इसके पहले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि मुंबई सहित राज्य के 24 जिलों में पाबंदियों में छूट दी जाएगी।लॉकडाउन को लेकर पहले जारी आदेश 31 जुलाई तक था।
इसलिए शनिवार की रात से लोग सरकार के नए आदेश की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसके पहले सीएम ने कोरोना को लेकर गठित टास्क फोर्स से भी चर्चा कर चुके हैं। 24 जिलों में पाबंदियां हटाने को लेकर टास्क फोर्स भी सहमत है पर सीएम साहब अभी तक आदेश पर हस्ताक्षर ही नहीं कर सके।
आदेश का इंतजार कर रहे दुकानदार: इसके पहले गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा था सरकार राज्य भर के 25 जिलों में कोरोना वायरस से संबंधित प्रतिबंधों में ढील दे सकती है। इसके साथ ही पूरी तरह से टीकाकरण करवा चुके लोगों को मुंबई में लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति देने पर भी विचार किया जा रहा है। टोपे ने कहा था कि इन 25 जिलों में दुकानों के खुलने का समय बढ़ाकर आठ बजे तक कर दिया जाएगा। शनिवार को शाम चार बजे तक दुकानें खुलेंगी जबकि रविवार को दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी।
बता दें कि फिलहाल इन जिलों में दुकानों को 4 बजे तक खोलने की अनुमति है जबकि शनिवार और रविवार को दुकानें पूरी तरह बंद रहती हैं. इसके अलावा राज्य के 11 जिलों में लेवल 3 की पाबंदियां जारी रहेंगी। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कोरोना की कम पाजिटिविटी वाले 25 जिलों में छूट को लेकर एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास भेजा गया है. फैसले पर आखिरी मुहर लगना अभी बाकी है.

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें