मुंबई। आरोपों के बाद अमृता फडणवीस ने भी नवाब मलिक को मानहानि का नोटिस भेज दिया है। अमृता ने ट्वीट कर कहा है कि नवाब मलिक ने झूठे और बेबुनियाद इल्जाम लगाए हैं। या तो वे 48 घंटे में बिना शर्त माफ़ी मांगे या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इससे पहले गुरुवार सुबह नवाब मलिक की बेटी नीलोफर ने देवेंद्र फडणवीस को मानहानि का नोटिस भेजा था। अमृता ने ट्वीट कर कहा- ”श्री नवाब मलिक आपने मेरे से संबंधित ट्वीट किए हैं जिनमें भ्रामक, मानहानि करने वाली और दुर्भावनापूर्ण जानकारी और तस्वीरें हैं।
मैं आपको मानहानि का नोटिस भेज रही हूं। या तो आप बिना शर्त सार्वजनिक रूप से 48 घंटे में माफ़ी मांगे और ट्वीट हटा दें या फिर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। नीलोफर ने भी देवेंद्र फडणवीस से माफी मांगने के लिए कहा है और कहा है। अगर उन्होंने माफी नहीं मांगते हैं तो कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराएंगी। देवेंद्र फडणवीस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाब मालिक के दामाद के घर से ड्रग्स मिलने की बात कही थी। इसी के चलते मानहानि का नोटिस भेजा गया है। ड्रग्स केस को लेकर नवाब मलिक की ओर से जारी निजी हमलों के बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने बुधवार को भी ट्विटर पर तंज कसते हुए जवाब दिया था।
अमृता फडणवीस ने नवाब मलिक पर तंज कसते हुए कहा था कि उनका लक्ष्य सिर्फ जमाई और काली कमाई को बचाने का है। अमृता ने ट्वीट किया, ‘बिगड़े नवाब ने- प्रेस कांफ्रेंस पर प्रेस कांफ्रेंस, प्रेस कांफ्रेंस पर प्रेस कांफ्रेंस बुलाई. लेकिन हर बार झूठ और मक्कारी की ही बाते हमे सुनाई. लक्ष्य इनका एक ही है, मेरे भई- बचाना है इन्हें अपना जमाई और काली कमाई!’ इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने भी नवाब मलिक को लेकर कहा था कि वह अपने दामाद के फंसने पर बेचैन हैं और उसके चलते ही आरोप लगा रहे हैं।