30 C
Mumbai
Wednesday, January 22, 2025
होमन्यूज़ अपडेटदही हांड़ी पर रार: मुंबई पुलिस गोविन्द पथकों को जबरिया करेगी गिरफ्तार,...

दही हांड़ी पर रार: मुंबई पुलिस गोविन्द पथकों को जबरिया करेगी गिरफ्तार, जानें क्यों?

दही हांड़ी मंडलों ने कहा हर कीमत पर मनाएंगे उत्सव, दो-दो हाथ करने को तैयार

Google News Follow

Related

मुंबई। महाराष्ट्र में मनाये जाने वाले दही हांडी उत्सव को लेकर दही हांड़ी मंडलों के साथ राजनितिक हलकों में भी सक्रियता देखी जा रही है। जहां बीजेपी ने मंदिरों को खोलने के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाये हुए है। वहीँ ,मनसे ने भी दही हांड़ी मनाने का ऐलान किया है। एक ओर जहां राज्य सरकार इस उत्सव को मनाने की इजाजत नहीं दी तो कई संगठन किसी भी कीमत पर दही हांड़ी उत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहे हैं। वही कई पुलिस स्टेशनों द्वारा गोविंदा पथकों को समन जारी किया गया है। इतना ही नहीं पुलिस ने गोविंदा पथकों को चेतावनी दी है कि राज्य सरकार द्वारा लगाए गए बैन  के खिलाफ कदम उठाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
बायकुला पुलिस स्‍टेशन ने बताया कि ताडवाड़ी गोविंदा पथक को कोविड गाइडलाइंस अपनाने को लेकर चेतावनी जारी की है।  वहीं जोगेश्‍वरी पुलिस स्‍टेशन ने जय जवान मंडल को भी कोरोना नियमों का उल्लंघन न करने की चेतावनी दी है। एक मंडल के प्रवक्‍ता ने कहा कि छोटे मंडल इस बार कम ही हैं,क्‍योंकि वे पुलिस का खतरा नहीं उठाना चाहते। इन छोटे मंडलों के सदस्य कामकाजी प्रोफेशनल्‍स हैं, जो पुलिस के मामलों में उलझने का जोखिम नहीं उठा सकते। वे लॉकडाउन के बाद अपनी आजीविका के लिए फिर से काम शुरू कर रहे हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से आगामी त्योहारों को देखते हुए राज्‍य सरकारों को भीड़ न एकत्र होने के लिए निर्देश जारी किए हैं। एक सार्वजनिक अपील में मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राजनीतिक और सामाजिक समूहों के साथ-साथ समाज के सभी क्षेत्रों से कोविड 19 पर नियंत्रण के लिए सहयोग मांगा है।
बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि अगस्त-सितंबर में कोरोना के केस में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इधर बड़े दही हांड़ी मंडलों ने उत्सव के मनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धिधा जाहिर की ,लेकिन उन्होंने उन योजनाओं का खुलासा नहीं किया है कि आखिर वे किस तरह से  मनाएंगे।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,223फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें