मुंबई। क्रांति वानखेड़े ने नवाब मलिक के सभी आरोपों को झूठा बताया और कहा कि उनके पास केस लड़ने तक के भी पैसे नहीं हैं। इसी बीच समीर वानखेड़े एनसीबी के दिल्ली हेड क्वार्टर पहुंच चुके हैं। समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति अपने पति के सपोर्ट में उतरी हैं और उन्होंने उनके सपोर्ट में कई बातें कही हैं। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक और प्रभाकर साइल ने समीर पर कई आरोप लगाए हैं। क्रांति ने बातचीत में कहा, जब समीर के बॉलीवुड को टारगेट करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- वह बॉलीवुड को टारगेट नहीं कर रहे हैं। वह हर महीने ऑपरेशन के लिए गोवा जाते हैं, गोवा में कोई सेलिब्रिटीज नहीं हैं। वह क्रिमिनल्स को पकड़ते हैं। क्रांति ने आगे कहा- ये सब क्यों हो रहा है जब एक इंसान इस केस में इंटरेस्टिड है। किसी और केस में समीर के खिलाफ कभी कोई चार्जेस नहीं लगे, उनकी 15 साल की सर्विस में इस तरह के इल्जाम उन पर पहली बार लगे हैं। वानखेड़े पर लगे जबरन वसूली के केस पर क्रांति ने कहा- समीर ने कभी भी अपने खिलाफ किसी भी जांच से इनकार नहीं किया है, वह हमेशा इसके लिए तैयार रहे हैं।
अगर आपको लगता है कि वह गलत हैं, तो इसका प्रूफ लेकर आएं। उन्हें दिखाएं कि उन्होंने पैसे कहां से लिए हैं। क्या आपके पास कोई फोन चैट, कोई स्टिंग ऑपरेशन है जिसमें उन्होंने कहा हो कि मुझे 8 करोड़ रुपये या 18 करोड़ रुपये या 25 करोड़ रुपये चाहिए? उन्होंने आगे कहा- ये एक ईमानदार ऑफिसर की बेइज्जती है जो अपना खून-पसीना एक करके देश की सेवा कर रहा है। समीर की पत्नी क्रांति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि हमे जान का खतरा है, मुझे और मेरे बच्चों को धमकाया जा रहा है। अलग अलग फेक अकाउंट से मैसेज आ रहे हैं,समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर और उनकी बहन यासमीन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं. जिसमें वह समीर पर आरोप लगाने वालों को खरी-खोटी सुना रही हैं। यासमीन ने कहा कि ब्यूरोकेट का बर्थ सर्टिफिकेट देखने वाले नवाब मलिक कौन हैं? उनकी रिसर्च टीम ने एक फोटो पोस्ट की है। हमे जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। मुझे लगता है मुझे भी रोजाना झूठे सबूत पेश करने चाहिए।




Navab malik faltu bakvas kar raha hai usko jel me dalo aisa jhuta admi neta nahi gaddar hai