बीजेपी ने गुड़ी पड़वा और राम नवमी पर होने वाले आयोजन को लेकर सत्ताधारी सरकार में असमंजस की स्थिति पर सवाल उठाया है। बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा कि सत्ताधारी सरकार इस साल गुड़ी पड़वा पर निकाले जाने वाले शोभा यात्रा को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पाई है। बता दें कि 2 अप्रैल को कई स्थानों पर गुड़ी पड़वा का आयोजन किया जाता है। लेकिन, इस साल राज्य सरकार ने किसी भी आयोजन की अनुमति दी गई जिससे कई सवाल उठने लगे हैं।
आशीष शेलार ने कहा कि राम जन्म के बाद शोभायात्रा निकाली जाती है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा इस पर अभी कोई स्पष्ट राय नहीं है। मुंबई पुलिस ने इस बार हद कर दी है। राज्य में आतंकी घटना का आशंका जाहिर कर 10 मार्च से 8 अप्रैल राज्य में कर्फ्यू लगा दिया गया है। शेलार ने आरोप लगाया कि पुलिस अजीबो गरीब कारण बता रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस का कहना है कि राज्य में त्यौहार के मौके पर ड्रोन या अन्य माध्यमों से आतंकी हमले हो सकते है जिसको देखते हुए यह प्रतिबंध लगाया गया है।
बीजेपी नेता शेलार ने महाविकास अघाड़ी सरकार पर आरोप लगाया कि सत्ताधारी सरकार हिन्दू त्यौहार पर प्रतिबंध पर प्रतिबंध लगाए जा रही है। राम नवमी और गुड़ीपड़वा 144 धारा लागू की गई है। शेलार ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब शिवसेना कार्यक्रम आयोजित करती है तो उसे यह सब नजर नहीं आता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सत्ताधारी सरकार की मनमानी नहीं चलेगी। हम इसका विरोध करेंगे।
उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल को बीजेपी की सालगिरह है और इस अवसर पर राज्य में बीजेपी द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी मुं144 बई के हर थाने में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
वहीं, हिन्दू त्योहारों पर राज्य सरकार द्वारा दोयमदर्जे की राजनीति किये जाने पर महाराष्ट्र प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता एड. राजीव के पांडे ने महाविकास अघाड़ी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि खुद को हिन्दू समाज का हितैषी बताने वाली शिवसेना अब हिन्दुओं के त्योहार पर कई तरह का प्रतिबंध लगाकर सत्ता का सुखभोग रही है।अब शिवसेना हिन्दुओं की हितैषी नहीं बल्कि हिन्दुओं का विरोध करने वाली पार्टी बन गई है। उन्होंने सवाल किया कि नासिक में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखने गई महिलाओं से भगवा स्कार्फ ले लेना इसका जीता जागता सबूत है।
ये भी पढ़ें