दुबई में खेले गए एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से मात दी। लेकिन जीत से ज्यादा सुर्खियों में रहे पाक खिलाड़ियों के विवादित इशारे, जिनसे राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है और एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं कि क्या भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना ही चाहिए था।
पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अपनी अर्धशतकीय पारी पूरी करने के बाद बल्ले को बंदूक की तरह थामकर ‘AK-47’ की नकल की। इस हरकत को दर्शकों ने ‘गैरजरूरी हरकतें’ करार दिया। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा कि यह सिर्फ इशारा नहीं था, बल्कि पाकिस्तान की गहरी मानसिकता को दर्शाता है।
Sahibzada Farhan ❌
Haramzada Farhan ✅#INDvPAK pic.twitter.com/lcmzLzW5eh— AshKohlic 😜 (@Ash_Bhi) September 21, 2025
इसी दौरान पाक गेंदबाज हारिस रऊफ भी विवादों में घिर गए। उन्होंने दर्शकों की हूटिंग पर ‘0-6’ का इशारा किया, जिसे सोशल मीडिया ने इस साल मई में ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान द्वारा किए गए झूठे दावों से जोड़कर देखा।
मैच के दौरान हारिस रऊफ और भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा के बीच भी नोकझोंक देखने को मिली। हालांकि, भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान को धूल चटा दी। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की 105 रनों की साझेदारी ने भारत की जीत की नींव रखी। भारत ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 172 रनों के लक्ष्य को 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। लेकिन मैदान पर मिली जीत के साथ ही भारत-पाकिस्तान क्रिकेट रिश्तों पर छिड़ा यह विवाद अब और गहरा गया है।
यह भी पढ़ें:
ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने एक साथ मान्यता दी फ़िलिस्तीन को, बढ़ा इज़रायल पर दबाव!
ट्रंप के शुल्क पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दी, ‘बड़े दिल वालों की यही खूबी’
UN महासभा से पहले जयशंकर-लाजारो की मुलाकात, भारत-फिलीपींस संबंधों पर चर्चा!
