बर्ड फ्लू से मरी 300 मुर्गियां तो सरकार ने 23 हजार मुर्गियों को दी मौत        

बर्ड फ्लू से मरी 300 मुर्गियां तो सरकार ने 23 हजार मुर्गियों को दी मौत        

बर्ड फ्लू से ठाणे जिले की शाहपुर की एक पोल्ट्री फॉर्म में 300 से ज्यादा मुर्गियों की मौत के बाद राज्य सरकार के पशु पालन विभाग ने एहतियात के तौर पर 23 हजार मुर्गियों को मार दिया है। 1300 अंडे भी नष्ट किए गए हैं। राज्य सरकार ने अपील की है कि फिलहाल अंडों और चिकन को अच्छी तरह उबाल कर ही खाए।

राज्य के पशुपालन विभाग की तरफ से बताया गया है कि बर्ड फ्लू फैलने से रोकने के लिए भी सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं लोगों से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं। पशुपालन विभाग ने शुक्रवार को इस मामले पर एक उच्चस्तरीय बैठक की है। ठाणे के जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने बताया कि ठाणे जिले में वेहलोली इलाके के अलावा दूसरी किसी जगह बर्ड फ्लू का मामला सामने नहीं आया है।

परिसर के एक किलोमीटर दायरे को संक्रमित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। नार्वेकर ने बताया कि वेहलोली के एक पोल्ट्री फॉर्म की कुछ मुर्गियां अचानक मर गईं तो नमूने जांच के लिए भेजे गए। रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू के चलते हुई है। इसके बाद बर्ड फ्लू दूसरे इलाकों में फैलने से रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रभावित पोल्ट्री के एक किलोमीटर के दायरे में स्थित मुर्गियों और दूसरे पक्षियों को मारकर उनके अंडे नष्ट करने का फैसला किया गया है। इसके लिए जिला पशु संवर्धन उपायुक्त की अगुआई में एक टीम बनाई गई है। जब तक प्रभावित इलाका संक्रमण मुक्त नहीं हो जाता एक किलोमीटर के दायरे में चिकन की बिक्री और परिवहन रोक दिया गया है।

ये भी पढ़ें

धमकियों से बेपरवाह, आज कोर्लई गांव जाएंगे सोमैया

बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला: दूसरी पत्नी पेंशन की हकदार नहीं !

Exit mobile version