24 C
Mumbai
Tuesday, January 21, 2025
होमन्यूज़ अपडेटमध्य रेलवे के डिप्टी CPRO जैन को लेकर BJP प्रवक्ता ने रेलमंत्री...

मध्य रेलवे के डिप्टी CPRO जैन को लेकर BJP प्रवक्ता ने रेलमंत्री को लिखा पत्र

तबादले की मांग,16 सालो से एक ही कार्यालय में हैं पदस्थ

Google News Follow

Related

भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं द्वारा मध्य रेलवे के उप मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार जैन की शिकायत के बाद अब मुंबई भाजपा प्रवक्ता अजय सिंह ने रेलमंत्री अश्विन वैष्णव और रेल राज्यमंत्री राव साहेब दानवे सहित मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लोहाटी को पत्र लिखकर 16 सालों से एक ही कार्यालय में जमे श्री जैन को हटाने की मांग की है।

रेलमंत्री को लिखा पत्र में मुंबई भाजपा प्रवक्ता अजय सिंह ने लिखा है की केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार के नेतृत्व में रेलवे तेजी से प्रगति पथ पर है। यात्री सुविधाओं की दिशा में अनेक कार्य हो रहे हैं पर रेल विभाग के कुछ अधिकारियों की वजह से विभाग और सरकार की छवि खराब हो रही है। मध्य रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क कार्यालय, मुंबई में 16 सालों से कार्यरत श्री अनिल कुमार जैन ( उप मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी) लगातार आम जनता व पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। श्री जैन का कार्य मध्य रेलवे के कामकाज को मीडिया तक पहुंचाना है पर पार्टी को लगातार उनके उदंड व्यवहार की शिकाय़तें मिल रही हैं।

श्री जैन करीब 16 सालों से मुंबई कार्यालय में जमे हुए हैं और लोगों से कहते रहते हैं कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इतनी लंबी अवधि तक एक कार्यालय में पदस्थ रहना सेवा नियमों का भी उल्लंघन है। इसलिए आप से नम्र निवेदन है कि अनिल कुमार जैन को जल्द से जल्द स्थानांतरित करने का निर्देश देने की कृपा करें जिससे उनके खराब कामकाज से मध्य रेलवे की छवि प्रभावित न हो सके।

गौरतलब है कि पिछले दिनों मुंबई भाजपा के महासचिव संजय उपाध्याय और प्रदेश भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष संजय पांडेय ने रेलमंत्री को ट्विट के माध्यम से अनिल कुमार जैन के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार की शिकायत करते हुए इन्हें हटाए जाने की मांग की थी।

ये भी पढ़ें 

‘सांप्रदायिक हिंसा’ का गढ़ बना राजस्थान! भीलवाड़ा में युवक की हत्या 

ओम प्रकाश राजभर की बढ़ी मुश्किलें, गाजीपुर में केस दर्ज

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें