मुंबई। मुंबई मनपा (बीएमसी) कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने आदेश दिया है कि महानगर के वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर राजनैतिक पोस्टरबाजी नहीं की जा सकती पर सत्ताधारी दल शिवसेना के ही नेता बीएमसी कमिश्नर के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं। प्रदेश भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा है कि महाविकास आघाडी सरकार के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे व परिवहन मंत्री अनिल परब मंगलवार को विले पार्ले विधानसभा क्षेत्र में वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन करने आ रहे हैं।श्री पांडेय ने कहा कि यह बीएमसी आयुक्त के आदेश का उल्लंघन है।मनपा आयुक्त के निर्देश को ठेंगा दिखाते हुए टीकाकरण केंद्र के बाहर राजनीतिक पोस्टरबाजी की गई है।
भाजपा नेता ने कहा कि क्या महाराष्ट्र के अंदर में कानून, सुव्यवस्था और नियम कायदे सत्ताधारियों के लिए नहीं है? और अगर ऐसा है तो मेरा यह सवाल इकबाल सिंह चहल से है की क्या वे आदित्य ठाकरे और अनिल परब पर कार्रवाई करेंगे ? बता दें कि बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने गुरुवार को मुंबई में टीकाकरण केंद्रों पर राजनीतिक दल के होर्डिंग पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए थे। शहर में कुल 344 टीकाकरण केंद्र हैं जिनमें से 245 केंद्र बीएमसी, 20 राज्य या केंद्र सरकार के हैं। स्थानीय वार्ड कार्यालयों को निर्देशित किया गया है कि राजनीतिक दल के व्यक्ति द्वारा होर्डिंग नहीं हटाए जाने की स्थिति में वे होर्डिंग्स को हटा दें। चहल ने सभी वार्ड अधिकारियों को चिह्नित किए गए आदेशों में कहा है कि उन्हें टीकाकरण केंद्रों पर राजनेताओं के होर्डिंग के बारे में कई शिकायतें मिली हैं। आदेश में यह भी कहा गया है कि जहां नगरसेवक और विधायक जैसे कई जन प्रतिनिधि चल रहे टीकाकरण अभियान में रुचि दिखा रहे हैं, जिससे नागरिकों की भागीदारी भी बढ़ी है, लेकिन कई केंद्रों पर राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स देखे जा रहे हैं। इन्हें हटाया जाए।