मध्य रेलवे ने बढ़ाई स्पेशल ट्रेनों की अवधि

मध्य रेलवे ने बढ़ाई स्पेशल ट्रेनों की अवधि

FILE PHOTO

मुंबई। मध्य रेल ने अपनी 8 स्पेशल ट्रेनों की अवधि को अगला आदेश मिलने तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों की संरचना, हाल्ट और समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।  छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से छूटने वाली आरक्षित स्पेशल ट्रेनों की विस्तारित ट्रिप्स  के लिए बुकिंग 29 अगस्त 2021 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों पर तथा वेबसाइट www.irctc.co.in पर सभी शुरू होगी। समय की  विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही इस विशेष ट्रेन में बोर्डिंग की अनुमति होगी।
इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
ए.ट्रेन संख्या 03259 पटना-सीएसएमटी स्पेशल (रविवार और बुधवार) दिनांक 29.8.2021 से
बी. ट्रेन संख्या 03260 सीएसएमटी-पटना स्पेशल (मंगलवार और शुक्रवार) दिनांक 31.8.2021 से
सी. ट्रेन संख्या 02545 रक्सौल-एलटीटी स्पेशल (गुरुवार) दिनांक 26.8.2021 से
डी. ट्रेन संख्या 02546 एलटीटी-रक्सौल स्पेशल (शनिवार) दिनांक 28.8.2021 से
ई. ट्रेन संख्या 05547 रक्सौल-एलटीटी स्पेशल (सोमवार) दिनांक 30.08.2021 से
एफ. ट्रेन संख्या 05548 एलटीटी-रक्सौल स्पेशल (बुधवार)दिनांक 01.9.2021 से
जी. ट्रेन संख्या 05267 रक्सौल-एलटीटी स्पेशल (शनिवार) दिनांक 28.8.2021 से
एच. ट्रेन संख्या 05268 एलटीटी-रक्सौल स्पेशल (सोमवार) दिनांक 30.08.2021 से

Exit mobile version