मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच अकेले में हुए मुलाकात के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है। इस बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा है कि मोदी कहेंगे तो शिवसेना के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार हो जाएंगे पर अगला विधानसभा चुनाव शिवसेना के साथ नहीं लड़ेंगे। पाटील ने कहा कि यदि दोनों नेताओं की बैठक के बाद राज्य में शिवसेना और भाजपा की सरकार बन भी जाए तब पर भी भाजपा अगला विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने मुख्यमंत्री ठाकरे के प्रधानमंत्री मोदी के साथ पुराना रिश्ता कायम रहने वाले बयान पर बुधवार को पुणे में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री ने सही कहा है कि मोदी से उनकी पुरानी दोस्ती है। लेकिन उन्हें मुझसे और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस से परेशानी है। हम दोनों से उन्हें क्या समस्या है इसका जवाब मुख्यमंत्री ही दे पाएंगे। पाटील ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री की मुझसे और फडणवीस से दोस्ती होती तो राज्य में 18 महीने में भाजपा और शिवसेना की सरकार बन गई होती।
पाटील ने कहा कि अगर मोदी कहेंगे कि शिवसेना के साथ तालमेल दोबारा कायम करिए तो प्रदेश भाजपा इसके लिए तैयार हो जाएगी। मोदी की इच्छा हमारे लिए आदेश होगा। पाटील ने कहा कि मुझे नहीं मालूम है कि मुख्यमंत्री और मोदी के साथ मंगलवार को दिल्ली में हुई बैठक में क्या चर्चा हुई है। इसको लेकर केवल अटकलें लगाई जा सकती हैं।