उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली कस्बे में शुक्रवार (22 अगस्त)देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई। तेज बारिश से उफान पर आया टूनरी गधेरा तहसील दफ्तर समेत आसपास के कई मकानों में मलबा भर गया। स्थिति इतनी भयावह है कि एक महिला मलबे में दब गई, जबकि 20 वर्षीय युवती और एक अन्य व्यक्ति लापता बताए जा रहे हैं।
चमोली के एडीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि SDRF और पुलिस की टीमें रात से ही मौके पर रवाना हो गई थीं, लेकिन मार्ग बंद होने से उन्हें घटनास्थल तक पहुँचने में कठिनाई हुई। प्रशासन ने प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी है। जिला मजिस्ट्रेट और आपदा प्रबंधन केंद्र लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं।
भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कर्णप्रयाग–ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। थराली–सागवाड़ा और डूंगरी मोटर मार्ग भी मलबे से अवरुद्ध हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मलबा कई घरों के भीतर घुस गया है और उप-जिलाधिकारी (SDM) के आवास को भी नुकसान पहुँचा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना को दुखद बताया और कहा कि प्रशासन, SDRF व पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वे लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं और सभी की सलामती की प्रार्थना करते हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, सागवाड़ा की रहने वाली 20 वर्षीय कविता और चेपड़ों बाजार इलाके का एक अन्य व्यक्ति अब तक लापता हैं। दोनों की तलाश में बचाव दल जुटे हुए हैं।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और अल्मोड़ा समेत कई जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पिथौरागढ़ जिले में थल–मुनस्यारी और मुनस्यारी–मिलम मार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद कर दिए गए हैं। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से चमोली जिले के सभी तीनों विकासखंडों के स्कूल शनिवार को बंद रखने के आदेश दिए हैं।
कुछ ही हफ्ते पहले उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची थी, जहाँ 100 से अधिक लोगों की तलाश करनी पड़ी थी। अब चमोली की यह घटना राज्य में प्राकृतिक आपदाओं की गंभीरता को एक बार फिर सामने ला रही है।
यह भी पढ़ें:
लौंग: खुशबूदार मसाला, वातनाशक और औषधीय गुणों से भरपूर
डीएलआई योजना के तहत 23 चिप डिजाइन परियोजनाओं को मंजूरी
गुजरात में 307 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी!
ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025: भारत के डिजिटल भविष्य का निर्णायक अध्याय!



