मुंबई। आखिरकार वही हुआ जिसका डर था। लगातार बीजेपी और मनसे की मांग के बावजूद सीएम उद्धव ठाकरे ने दही हांड़ी उत्सव को सार्वजानिक तौर पर मनाने की इजाजत नहीं दी। बता दें कि सीएम उद्धव वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये दही हांड़ी समितियों की आज बैठक बुलाई थी। सीएम ने बैठक में कहा कि फ़िलहाल लोगों की जान बचानी जरुरी है। इसलिए कुछ समय के लिए पर्व त्योहारों को साइड में रखना पड़ेगा। उन्होंने कहा की अभी तीसरी लहर की संभावना बनी हुई है। इसलिए सरकार हर चीज के लिए छूट नहीं दे सकती है।
मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि “इस वक्त जनता की सेहत और स्वास्थ्य को प्रमुखता दिया जाना जरूरी है। उनकी जान बचानी जरूरी है। इसलिए कुछ समय तक पर्व-त्योहारों को साइड में रखें। मानवता दिखाएं और दुनिया को यह पैग़ाम दें कि हम कोरोना को मिटा कर रहेंगे, तभी चैन से बैठेंगे। ” मुख्यमंत्री ने गोविंदा पथकों से कोरोना काल में दही हांडी की बजाए स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की। राज्य में अनलॉक शुरू होने के बाद सरकार चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन से जुड़े प्रतिबंधों में छूट दे रही है, लेकिन अभी भी मंदिर सहित धार्मिक स्थल बंद हैं। इस वजह से भाजपा और मनसे जैसी प्रमुख विपक्षी पार्टियां आक्रामक हैं। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर नियंत्रण में आई है, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की आशंका कायम है। ऐसे में राज्य सरकार हर चीज में पूरी तरह से छूट नहीं दे सकती।
विपक्ष की लगातार यह मांग रही है कि पर्व-त्योहारों में प्रतिबंध शिथिल किए जाएं। गोविंदा पथकों की भी यह मांग थी कि अधिक भीड़ ना बढ़ाते हुए और कोरोना नियमों का पालन करते हुए दही हांडी मनाने की छूट दी जाए। यह भी कहा गया था कि उन्हीं गोविंदाओं को दही हांडी फोड़ने में शामिल किया जाएगा, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई है। इन्हीं मांगों पर गौर करने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ गोविंदा पथकों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई।
“हिंदू भाई दहीहांडी मनाएंगे।” यह कहते हुए भाजपा विधायक राम कदम ने ठाकरे सरकार की कड़ी आलोचना की है। हिंदू समुदाय इस बात से नाराज है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दहीहांडी को अनुमति नहीं दी है। बीजेपी ने इस मुद्दे पर ठाकरे सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। बीजेपी विधायक और मुंबई बीजेपी प्रभारी अतुल भातखलकर और बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने भी इस मुद्दे पर ठाकरे सरकार की आलोचना की है।