सोया खली आयात नहीं करने पर मोदी सरकार का अभिनंदन

राज्य कृषि मूल्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष पाशा पटेल ने कहा

सोया खली आयात नहीं करने पर मोदी सरकार का अभिनंदन

देश के बाजारों में भरपूर सोयाबीन खली होने से इस साल सोयाबीन खली आयात नही करने का निर्णय हाल ही में मोदी सरकार ने लिया है। इस निर्णय के लिए महाराष्ट्र के किसान मोदी सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं, ऐसा वक्तव्य भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्य कृषि मूल्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष पाशा पटेल ने शनिवार को दिया है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुए पत्रकार परिषद में श्री पटेल बोल रहे थे। मोदी सरकार के इस निर्णय के कारण देशभर के सोयाबीन उत्पादक किसानों को अच्छा मूल्य मिलेगा, इसका भी श्री पटेल ने उल्लेख किया।

श्री. पटेल ने कहा कि, कुक्कुटपालन व्यवसायी सोयाबीन खली के आयात करने की मांग केंद्र सरकार से कर रहे है, ऐसी जानकारी मिलने पर हमने दिल्ली में केंद्रीय उद्योग मंत्री पियूष गोयल से मुलाकात की। कुक्कटपालन व्यवसायी गलत आंकड़ों के द्वारा सोयाबीन खली के आयात करने की मांग कर रहे हैं।
इस मांग को मान्य न करें, ऐसा निवेदन हमने श्री गोयल को दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी गोयल व उद्योग मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से सोयाबीन खली के आयात की मांग को मान्य नही करने के लिए कहा है। देश भर के बाजारों में 13 लाख मेट्रिक टन सोयाबीन खली के बचे होने पर भी कुक्कुटपालन व्यवसायी गलत आंकड़ो को प्रस्तुत कर रहे हैं। देश में उपलब्धता का अनुमान लगाकर केंद्रीय उद्योग मंत्री पियूष गोयल ने यह घोषित किया है कि सोयाबीन खली को आयात करने का कोई विचार नहीं है।
 
ये भी पढ़ें 

ईडी के छापे से डरे नवाब मलिक

पेटा ने वड़ा पाव को दिया पूर्ण ‘शाकाहारी’ का दर्जा  

BJP के विरोध प्रदर्शन से डरी ठाकरे सरकार!, कल से मुंबई में धारा 144 लागू 

Exit mobile version