राम को नहीं मानने वाले पार्टी के नेता नाना पटोले जायेंगे अयोध्या?  

राम को नहीं मानने वाले पार्टी के नेता नाना पटोले जायेंगे अयोध्या?  

अयोध्या एक बार फिर सियासत का अखाड़ा बनता दिखाई दे रहा है। राजनितिक दल खुद को हिंदुत्व का सबसे बड़ा परोपकार घोषित करने में लगे हुए हैं। अब खबर आ रही है की राम को नकारने वाली राजनीतिक पार्टी कांग्रेस भी अयोध्या की दौड़ में शामिल हो गई है। इससे पहले मनसे के मुखिया राज ठाकरे ने 5 जून को अयोध्या जाने की घोषणा कर महाराष्ट्र की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है।

राज ठाकरे के ऐलान के बाद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे भी 10 जून को अयोध्या जाने वाले हैं। एक बार अयोध्या राजनीतिक दलों के सियासत का केंद्र बन गई है। इस बीच खबर है कि नेता और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले भी अयोध्या जाने वाले हैं। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा या तारीख घोषित नहीं की गई है लेकिन कहा जा रहा है कि पटोले भी जल्द इस निर्णय लेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में महाराष्ट्र कांग्रेस कार्यालय में अयोध्या के दशरथ गद्दी के महंत बृज मोहनदास ने नाना पटोले से मुलाकात की थी। जहां उन्हें महंत ने उन्हें अयोध्या आने का न्योता दिया था। वहीं, शरद पवार के पोते रोहित पावर भी पिछले हफ्ते अयोध्या का दूर कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें 

 

Ayodhya tour: राज और आदित्‍य करेंगे रामलला का दर्शन !

ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर मामले में एक और प्रार्थना पत्र दाखिल

Sri Lanka Crisis: हिंसक झड़प , MP सहित दो की मौत, 139 लोग घायल

Exit mobile version