गुरुवार की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना के 511 नये मामले सामने आये जो पांच मार्च के बाद सर्वाधिक है। प्रदेश में संक्रमण से एक मरीज की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान जारी कर कहा है कि नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 78,84,329 हो गयी है , जबकि इससे मरने वालों की संख्या 1,47,858 पर पहुंच गयी है। नये मामलों में मुंबई में 350 नये मामले सामने आये। पांच मार्च को संक्रमितों की संख्या 535 थी और उसके बाद से पिछले 24 घंटे की अवधि में सबसे अधिक है, जबकि प्रदेश में 2,361 मामले उपचराधीन हैं।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,710 नए मामले सामने आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 4,31,47,530 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,814 पर पहुंच गई, जो एक दिन पहले 15,414 थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार 14 और संक्रमितों के मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,24,539 हो गई है।
यह भी पढ़ें-