corona relief : महाराष्ट्र पहुंची चौथी Oxygen express, अब तक राज्य को मिला 290 मीट्रिक टन ऑक्सीजन   

corona relief : महाराष्ट्र पहुंची चौथी Oxygen express, अब तक राज्य को मिला 290 मीट्रिक टन ऑक्सीजन   

मुंबई। रविवार को देर रात चौथी ऑक्सीजन एक्सप्रेस नागपुर पहुंची। ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 4 टैंकरों के साथ लगभग 60 टन एलएमओ को अंगुल से नागपुर पहुंचाया गया है। इससे पहले, महाराष्ट्र में तीन ऑक्सीजन एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से नागपुर / नासिक रोड (7 टैंकरों ), दूसरी खेप हापा से कलंबोली (3 टैंकर) और तीसरी अंगुल से नागपुर (4 टैंकर) पहुंचीं थी अब तक, ऑक्सीजन एक्सप्रेस के माध्यम से महाराष्ट्र में 290 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उतारा जा चुका है। रेलवे देशभर में लिक्विड केमिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) पहुंचाकर कोविड -19 से निपटने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। बता दें कि देश भर में ऑक्सीजन की कमी है।सरकार ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए कई कदम उठाये हैं। रेलवे द्वारा उठाये गए कदम से अब देश में ऑक्सीजन की कमी दूर हो रही है.  वहीं बताया है कि 120 टन वाले छह क्रायोजेनिक कंटेनर के साथ ऑक्सीजन एक्सप्रेस कर्नाटक के लिए भी सोमवार को जमशेदपुर से रवाना हुई। कर्नाटक के लिए यह पहली बार ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना हुई है।जानकारी के अनुसार ट्रेन के मंगलवार को यहां इनलैंड कंटेनर डिपो, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, व्हाइटफील्ड पहुंचने की संभावना है। कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 47,930 नए मामले आये और पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 490 कोरोना मरीजों की मौत हुई। कर्नाटक में भी ऑक्सीजन की किल्लत है.

Exit mobile version