दौंड-इंदौर-दौंड सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की फ्रीक्वेंसी सप्ताह में 6 दिन से हुई प्रतिदिन

दौंड-इंदौर-दौंड सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की फ्रीक्वेंसी सप्ताह में 6 दिन से हुई प्रतिदिन

file photo

मुंबई। मध्य रेलवे ने दौंड-इंदौर-दौंड सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सेवाओं की फ्रीक्वेंसी को सप्ताह में 6 दिन से दैनिक  रूप से  बहाल करने का निर्णय लिया है।
02943 दौंड-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 7.10.2021 से प्रभावी
02944 इंदौर-दौंड सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 6.10.2021से अगले आदेश तक सप्ताह में 6 दिन के स्थान पर प्रतिदिन चलेगी।
आरक्षण: पूरी तरह से आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन संख्या 02943 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 29.09.2021 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर सभी मानदंडों, COVID19 से संबंधित एसओपी का पालन करते हुए इन विशेष ट्रेनों में बोर्डिंग की अनुमति है।

Exit mobile version