दिल्ली की बदतर होती हवा के खिलाफ इंडिया गेट पर रविवार(23 नवंबर) शाम शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसा की ओर करवट ले गया। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल हुआ, जिसमें पुलिसकर्मियों की चोटें आई, जिसके बाद 15 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की गई है। विरोध के बीच प्रदर्शनकारियों ने नक्सलवादी कमांडर माडवी हिडमा के समर्थन में नारे लगाए। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘खतरनाक’ स्तर पर पहुंच चुका था और प्रदर्शनकारी सरकार पर दीर्घकालिक समाधान लागू करने का दबाव बना रहे थे।
रविवार शाम बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी इंडिया गेट के C-हेक्सागन क्षेत्र में एकत्र हुए। जैसे ही भीड़ बढ़ी, पुलिस ने उन्हें सड़क खाली करने को कहा ताकि एम्बुलेंस और यातायात प्रभावित न हो। लेकिन टकराव तब शुरू हुआ जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने आगे बढ़ने से इनकार कर दिया।
#WATCH | Delhi: A group of protesters holds a protest at India Gate over air pollution in Delhi-NCR. They were later removed from the spot by police personnel pic.twitter.com/DBEZTeET0U
— ANI (@ANI) November 23, 2025
धक्का-मुक्की के दौरान कई प्रदर्शनकारियों ने अचानक पुलिसकर्मियों पर चिल्ली/पेपर स्प्रे छिड़क दिया। DCP देवेश महला ने इसे अभूतपूर्व और बेहद खतरनाक बताया। उन्होंने कहा कि इससे चार पुलिसकर्मी आंख और चेहरे पर चोट लेकर RML अस्पताल पहुंचाए गए।
घटना के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर सरकारी काम में बाधा डालने, सार्वजनिक सड़क रोकने, पुलिस पर हमला करने और प्रदर्शन नियमों का उल्लंघन करने जैसी धाराओं में FIR दर्ज की है। 15 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस का कहना है कि जब प्रदर्शनकारियों को लॉन से हटाया गया, तो वे सीधे मुख्य सड़क पर बैठ गए और बैरिकेड तोड़कर इंडिया गेट की ओर जाने वाली लेन पर कब्जा कर लिया। इससे कुछ समय के लिए ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ।
प्रदर्शन में कई छात्र संगठन और ‘दिल्ली कोऑर्डिनेशन कमिटी फॉर क्लीन एयर’ के सदस्य शामिल थे। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह प्रदूषण की मूल वजह, जैसे वाहन उत्सर्जन, निर्माणकार्यो की धूल और पराली प्रबंधन से निपटने में विफल रही है।
इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने माओवादियों के कुख्यात कम्युनिस्ट नक्सलवादी कमांडर मदवी हिडमा के समर्थन में नारे लगाए और पोस्टर लगाए। एक युवक को पर्यावरण संघर्ष को “माओवादी प्रतिरोध” से जोड़ने वाला पोस्टर पकड़े देखा गया। दिल्ली पुलिस का कहना है कि नारे लगाने वालों की वीडियो फुटेज से पहचान की जाएगी और उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनसे फोन छीन लिए और धक्का-मुक्की की। हालांकि पुलिस ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि “कार्रवाई केवल तभी हुई जब पुलिस पर हमला किया गया।”
दौरान दिल्ली जहरीले धुएं की चादर में ढकी थी। सोमवार सुबह शहर का औसत AQI 396 (Very Poor) रहा, जबकि गाज़ीपुर, बवाना और आनंद विहार जैसे इलाकों में स्तर 430 से ऊपर पहुँचकर ‘Severe’ श्रेणी में दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें:
स्वास्थ्य और सौंदर्य दोनों के लिए वरदान है करी पत्ता: जानें इसके फायदे
नस्य पद्धति: सर्दी से बचाव के साथ निखरेगी चेहरे की खूबसूरती, ये तेल फायदेमंद
अरुणाचल को ‘चीन का हिस्सा’ बताकर भारतीय महिला को शंघाई एयरपोर्ट 18 घंटे किया परेशान।



