मुंबई। पू्र्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अचानक मंगलवार को एकनाथ खडसे के घर पहुंच गए। हालांकि, फडणवीस ने एकनाथ की बहू और बीजेपी सांसद रक्षा खडसे से मुलाकात की। एकनाथ के मुंबई में होने की वजह से फडणवीस की मुलाकात नहीं हो सकी। जलगांव में खडसे के आवास पर फडणवीस के दौरे के बाद महाराष्ट्र की सियासत में कई तरह की बातें खड़ी होने लगी हैं। फडणवीस इन दिनों जलगांव के दौरे पर हैं, जहां पर वे पिछले दिनों आए चक्रवाती तूफान की वजह से मची तबाही का जायजा ले रहे हैं।
एकनाथ खडसे के घर पहुंच उनकी बहू रक्षा खडसे से फडणवीस ने मुलाकात की। जलगांव एक समय बीजेपी का गढ़ माना जाता था, पर एकनाथ खडसे ने बीजेपी छोड़कर एनसीपी ज्वाइन कर ली थी। एकनाथ खडसे और उनकी बेटी रोहिणी ने बीजेपी छोड़कर एनसीपी का दामन थाम लिया था, लेकिन उनकी बहू रक्षा खडसे बीजेपी में ही रहीं। रक्षा इस समय बीजेपी की सांसद हैं। ऐसे में खडसे के घर उनके जाने की वजह से कई लोगों को हैरानी हो रही है। ऐसे में क्या बीजेपी खडसे पर कुछ नरम रुख अपना रही है? इस तरह के सवाल भी कार्यकर्ताओं के मन में उठने लगे हैं। फिलहाल इस दौरे पर एकनाथ खडसे की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।