2024 में मोदी के नेतृत्व में फिर बनेगी सरकार: फडणवीस

फेल हो चुकी है मोदी के खिलाफ विपक्षी एकता की रणनीति

प्रधानमंत्री पद को लेकर गैर भाजपा दलों में शुरू हुई सिर फुटव्वल के बीच वरिष्ठ भाजपा नेता व विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि 2024 में होने वाले आम चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुंबई दौरे से विपक्ष में फुट सामने आ गई है। गुरुवार को ममता के मुंबई दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फडणवीस ने कहा कि मोदी के खिलाफ विपक्ष की घेराबंदी पहले भी असफल हो चुकी है। देश कि जनता का पीएम मोदी पर विश्वास है यह विश्वास 2024 के लोकसभा चुनाव में भी कायम रहेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ममता का मुंबई दौरा राजनीतिक था। उन्होंने कहा कि ममता दीदी और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के विचार एक जैसे हैं पर दोनो में फर्क यह है कि ममता स्पष्ट वक्ता हैं। फडणवीस ने कहा कि एक तरफ तो सभी मान चुके हैं कि 2024 भी मोदी का ही होगा।

ऐसे में उन्हें हराने के लिए क्या रणनीति अपनाई जा सकती है, इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।  2019 में भी इसी तरह के प्रयोग किए गए, लेकिन वे सफल नहीं हुए।  लोग मोदी पर विश्वास करते थे। 2024 में भी लोग फिर से मोदी पर विश्वास करेंगे। लेकिन इससे एक बात साफ है कि अब ममता बनर्जी कांग्रेस को अलग रखकर गैर-कांग्रेसी विपक्ष बनाने की कोशिश कर रही हैं और पवार साहब उनके साथ हैं। कांग्रेस ने जवाब दिया है कि यह हमारे बिना संभव नहीं है। इसलिए उनका इंटरनल मैच जारी है। जब वे एक-दूसरे का सामना करेंगे, तो वे तय करेंगे कि हमें कैसे लड़ना है।
 

ये भी पढ़ें

परमबीर सिंह पर ठाकरे सरकार करेगी कार्रवाई, निलंबन की लटकी तलवार!   

पांच दिसंबर तक हो सकेगा नए मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन  

Exit mobile version