23 C
Mumbai
Tuesday, December 30, 2025
होमन्यूज़ अपडेटदोडामार्ग की होनहार अनुजा ने IIT दिल्ली में बनाई जगह!

दोडामार्ग की होनहार अनुजा ने IIT दिल्ली में बनाई जगह!

मुंबई स्थित 'रंगशलाका' कंस्ट्रक्शन कंपनी के संस्थापक आनंद आशालता काशिनाथ शेट्ये ने अनुजा की पूरी पढ़ाई का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली है।

Google News Follow

Related

दोडामार्ग तहसील के दूरदराज गांव हेवाळे की छात्रा अनुजा देसाई ने अपनी मजबूत इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत से कठिन हालातों को मात देते हुए प्रतिष्ठित IIT दिल्ली में प्रवेश पाया है। आर्थिक तंगी और सीमित संसाधनों के बावजूद अनुजा ने 12वीं में 96% अंक हासिल किए और JEE परीक्षा में EWS वर्ग से राष्ट्रीय स्तर पर 588वां रैंक प्राप्त किया।

अनुजा के पिता एक सीमांत किसान हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, जिस कारण IIT की पढ़ाई का खर्च उठाना उनके लिए असंभव हो गया था। ऐसे समय में मुंबई स्थित ‘रंगशलाका’ कंस्ट्रक्शन कंपनी के संस्थापक आनंद आशालता काशिनाथ शेट्ये ने अनुजा की पूरी पढ़ाई का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली है।

आनंद शेट्ये स्वयं दोडामार्ग के खानयाळे गांव के एक सामान्य किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने जीवन में अनेक संघर्षों का सामना करते हुए व्यवसाय में सफलता हासिल की और अब प्रतिभाशाली लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की मदद को अपना सामाजिक कर्तव्य मानते हैं।

अनुजा की सफलता पर पूरे क्षेत्र में बधाइयों का तांता लगा है और आनंद शेट्ये के इस योगदान की समाज के विभिन्न वर्गों में सराहना हो रही है। इस पहल से यह संदेश गया है कि आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद भी मेहनत और लगन से छात्र आगे बढ़ सकते हैं, अगर उन्हें सही दिशा और सहयोग मिले।

यह भी पढ़ें-

पूरी तरह सफल रहा थ्येनचो-9 कार्गो अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण अभियान​!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,547फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें