मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में एक तेंदुए के घुसने से अफरा तफरी मच गई। तेंदुआ फिल्म सिटी में उस समय घुसा, जब अजूनी सीरियल के सेट पर शूटिंग चल रही थी। और उस समय सेट पर 300 से ज्यादा लोग मौजूद थे। हालांकि इसी दौरान तेंदुआ ने सेट में एक कुत्ते को अपना शिकार बना लिया।
तेंदुए के फिल्म सेट पर घुसने का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कैसे तेंदुआ अजूनी सीरियल सेट पर बैखोफ होकर घूम रहा है। कैसे उसने सेट पर एक कुत्ते पर हमला करके मार दिया है। तेंदुए के घुसने से सेट पर मौजूद लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया। वहीं इससे पहले भी यहां एक तेंदुआ देखा गया था। तब उसे रेस्क्यू कर वापस जंगल में भेज दिया गया था।
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता को दी। AICWA के अध्यक्ष ने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने कई बार इन मुद्दों को उठाया है। महाराष्ट्र के विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाया जा चुका है। उनका मानना है कि बार-बार ऐसे हमले होते जा रहे हैं। लेकिन अब तक सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। AICWA के अध्यक्ष ने इस तरह की घटनाओं को लेकर महाराष्ट्र की शिंदे सरकार से गुहार लगाते हुए इस पर जल्द से जल्द एक्शन लेने की बात कही।
ये भी देखें
मोबाइल फोन की बैटरी में ब्लास्ट के चलते एयर इंडिया फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग
250 लड़कियों के दर्द को बयां करती फिल्म ‘अजमेर 92’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
केदारनाथ मंदिर प्रांगण में मोबाइल फोन पर लगा बैन, मंदिर समिति ने लगाया प्रतिबंध