अब लोकल ट्रेन का टिकट पाना हुआ आसान

ऑनलाइन मिल सकेगा टिकट-सीजन पास

अब लोकल ट्रेन का टिकट पाना हुआ आसान

file photo

मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन का टिकट हासिल करना अब और आसान हो गया है।यूटीएस मोबाइल एप को यूनिवर्सल पास से लिंक कर दिया गया है। इससे अब कोरोनारोधी टिकाकी दोनों डोज लेने वाले आसानी से लोकल ट्रेन के टिकट प्राप्त कर सकेंगे।

मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने बताया कि यूटीएस मोबाइल ऐप और यूनिवर्सल पास को  लिंक करने से यात्री बिना किसी परेशानी के अपने टिकट प्राप्त कर सकेंगे। कोई भी व्यक्ति जो वैक्सीन के दोनों डोज़ ले चुके हैं और दूसरे डोज़ के बाद 14 दिन बीत चुके हैं, उसे राज्य सरकार का यूनिवर्सल पास लेना होता है, जो राज्य सरकार के पोर्टल द्वारा वैक्सीन की स्थिति के उचित सत्यापन के बाद जारी किया गया है। यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए टिकट काउंटर पर यूनिवर्सल पास दिखाना होगा।

अब यूनिवर्सल पास जारी करने वाले राज्य सरकार के पोर्टल को रेलवे यूटीएस मोबाइल ऐप से जोड़ा गया है, जिसमें उपरोक्त श्रेणी के यात्री काउंटर पर जाए बिना टिकट खरीद सकते हैं। इस ऐप के जरिए यात्रा और सीजन दोनों टिकट जारी किए जा सकते हैं। सीजन टिकटों का नवीनीकरण भी संभव है। यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़ें 

समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव ने हाई कोर्ट के इस आदेश को दी चुनौती  

Exit mobile version