महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को नवाब मलिक से मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले पूछताछ की।अधिकारियों ने बताया कि नवाब मलिक ईडी कार्यालय पहुंचे और एजेंसी धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज की।
बता दें कि पिछले दिनों ईडी 1993 के मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड और आतंकी दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर, भाई इकबाल कासकर और गैंगस्टर छोटा शकील के बहनोई सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट सहित 10 स्थानों पर तलाशी ली गई। मालूम हो कि हसीना पारकर की मौत हो चुकी है।
अधिकारियों ने बताया कि ईडी के कुछ अधिकारी नवाब मलिक से बुधवार की सुबह मिलकर उनसे जांच मेंशामिल होने को कहा। इसके बाद मंत्री मलिक मुंबई के ईडी ऑफिस बलार्ड एस्टेट पहुंचे। बताया जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम के एक रिश्तेदार से कुछ सम्पत्ति खरीदने के मामले में पूछताछ की जा रही है। बता दें कि, हसीना पारकर के बेटे अलीशाह से भी सोमवार को पूछताछ की गई थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,ईडी की यह कार्रवाई एक नया मामला दर्ज करने और उसके द्वारा 15 फरवरी को मुंबई में अंडरवर्ल्ड के संचालन के सिलसिले में छापेमारी के बाद आया है। जिसमें अवैध लेनदेन और धनशोधन का मामला शामिल है।
ये भी पढ़ें