25 C
Mumbai
Saturday, December 13, 2025
होमन्यूज़ अपडेटनवाब मलिक की शामत: ED ने वक्फ बोर्ड लैंड केस में 7...

नवाब मलिक की शामत: ED ने वक्फ बोर्ड लैंड केस में 7 जगहों पर मारे छापे   

Google News Follow

Related

प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने गुरुवार को नवाब मलिक के अंडर में आने वाले मंत्रालय में वक्फ बोर्ड लैंड मामले में पुणे के सात जगहों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ये मामले वक्फ बोर्ड से जुड़ी संपत्तियों को अवैध रूप से बेचने जुड़े हुए हैं। बता दें कि शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान  व अन्य को ड्रग्स लेने और रखने के आरोप में एक क्रूज से अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब  मलिक  नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( एनसीबी) के  अधिकारी समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी गंभीर आरोप लगाया है।

बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि नवाब मलिक और उनके परिवार के सदस्यों ने एक दशक पहले 1993 के मुंबई बम विस्फोट मामले के दो दोषियों के साथ भूमि सौदा किया था। देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि उन्होंने नवाब मलिक और उनके रिश्तेदारों की कुल पांच ऐसी प्रॉपर्टी को चिन्हित किया है। इनमें से चार में तो पूरा अंडरवर्ल्ड कनेक्शन है।

उनके पास इसके सबूत भी हैं, वे इन्हें अधिकारियों को देंगे और वे इसकी जांच करेंगे। वे ये सारे सबूत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को देने वाले हैं, ताकि उन्हें भी पता चले कि उनके मंत्रियों ने क्या कारनामें किया है।
वहीं, नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम रहते वो महाराष्ट्र में जाली नोटों का रैकेट चलाते थे। उनके संरक्षण और देखरेख में जाली नोटों का काला कारोबार मुंबई में और महाराष्ट्र में होता था।

ये भी पढ़ें 

परमबीर सिंह के खिलाफ तीसरा गैर जमानती वारंट जारी

फडणवीस ने सुअर किसको कहा?

नीलोफर ने भेजा 5 करोड़ का नोटिस

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,677फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें