शिक्षा मंत्री अमित देशमुख की दो-टूक,गफलत में न पड़ें छात्र,अब रद्द नहीं होंगी मेडिकल की परीक्षाएं

शिक्षा मंत्री अमित देशमुख की दो-टूक,गफलत में न पड़ें छात्र,अब रद्द नहीं होंगी मेडिकल की परीक्षाएं

मुंबई। परीक्षा रद्द करने को लेकर हाईकोर्ट के कड़े रुख के मद्देनजर राज्य के मेडिकल शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने साफ कर दिया है कि 10 जून से शुरु होने वाली मेडिकल की परीक्षाएं रद्द नहीं होंगी। इसलिए परीक्षा में बैठने वाले छात्र किसी भी गफलत में न पड़ें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं। इसके पहले यह परीक्षा 1 जून से शुरु होने वाली थी जिसे टाल कर 10 जून किया गया है।

शुक्रवार को देशमुख ने कहा कि राज्य में फिलहाल कोरोना महामारी का प्रकोप है, लेकिन मेडिकल छात्रों का लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षाएं रद्द करने अथवा ऑनलाइन आयोजित करना नियमों के अनुरूप नहीं है। केंद्रीय नियामक मंडल को यह स्वीकार नहीं है। अदालत ने भी मंजूरी नहीं दी है। इसलिए छात्र और अभिभावक इस बात को समझ लें की परीक्षाएं आयोजित करना अनिवार्य है।छात्र सुरक्षित माहौल में होने वाली परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ाई पर ध्यान दें। इसके लिए मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता और प्राध्यापक विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करें।

 राज्य में महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को कोविड सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया जाएगा। मेडिकल के एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस , बीयूएमएस, बीएचएमएस समेत अन्य पाठ्यक्रमों की प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के परीक्षाएं आगामी 10 से 30 जून के बीच होंगी। इसके पहले मेडिकल के कई विद्यार्थियों ने परीक्षा रद्द करने, टालने अथवा ऑनलाइन पद्धति से आयोजित करने की मांग की थी। इस पर देशमुख ने राज्य सरकार की भूमिका को स्पष्ट कर दिया है।
Exit mobile version