26 C
Mumbai
Friday, January 9, 2026
होमन्यूज़ अपडेटएकतरफा प्यार: युवती ने ठुकराया तो उसका 4 साल का भाई किडनैप

एकतरफा प्यार: युवती ने ठुकराया तो उसका 4 साल का भाई किडनैप

Google News Follow

Related

नवी मुंबई। उस युवती ने उसके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, इससे चिढ़कर उसने उसके 4 साल के छोटे भाई को ही किडनैप कर लिया। तलोजा पुलिस ने महज 5 घंटे के भीतर इस एकतरफा प्रेमी-किडनैपर को धर दबोचा है। पकड़े गए गुनहगार का नाम मजीर-उल मसुरुद्दीन हक (25) है। उसके चंगुल से बच्चे को सकुशल मुक्त कराकर उसके अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया गया है।

चारों तरफ प्रशंसा: अभियुक्त के बारे में कोई भी सुराग न होने के बावजूद इतनी तेज गति और कुशलतापूर्वक इस प्रकरण को सुलझाने में तलोजा पुलिस को मिली कामयाबी की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है। परिमंडल -1 के पुलिस उपायुक्त सुरेश मेंगडे मजीर-उल तलोजा के ही पेंधर इलाके का रहने वाला है और उसका एक स्थानीय युवती से एकतरफा प्रेम था। वह बारंबार इस युवती पर शादी करने के लिए दबाव बनाया करता, लेकिन हमेशा वह उसके प्रस्ताव को ठुकरा देती।
पीटा और धमकाया: बताते हैं कि 4 माह पूर्व वह इस सिलसिले में उसकी मां से भी मिल चुका था, बावजूद इसके वह उसके पीछे ही पड़ा रहता था। 7 जुलाई की शाम मजीर-उल ने उसे तलोजा एमआयडीसी क्षेत्र में मौका पाकर राह में रोक लिया  और उससे पुनः शादी के लिए जबरदस्ती करने लगा। युवती के विरोध जताने पर उसने न केवल उसे पीटा, बल्कि उसके चार वर्ष के छोटे भाई को किडनैप कर मार डालने की भी धमकी दी थी। इसके बाद शुक्रवार की दोपहर उसने इस युवती के छोटे भाई को किडनैप कर लिया था।
यूं कराया सकुशल मुक्त: युवती के इस बारे में तलोजा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराए जाते ही फौरन हरकत में आ पुलिस ने किडनैप बच्चे की तलाश शुरू कर दी। सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर काशीनाथ चव्हाण और इंस्पेक्टर दत्तात्रय किंद्रे के मार्गदर्शन में अलग-अलग जांच दस्ते बनाकर भिवंडी, कुर्ला जंक्शन, कल्याण व सीएसएमटी जंक्शन भेजे गए। इसी बीच, अभियुक्त के भिवंडी में रह रहे व वहां से भी भाग निकलने की तैयारी में होने की खबर मिली। सो, असिस्टेंट इंस्पेक्टर निकम समेत उनके दस्ते ने तत्काल कूच कर भिवंडी बस स्टैंड के पास से मजीर-उल को धर दबोचा तथा उसके चंगुल से उक्त बच्चे को सकुशल मुक्त करा लिया।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,468फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें