27.4 C
Mumbai
Saturday, January 18, 2025
होमन्यूज़ अपडेटराज्यपाल ने इन्हें आइकोनिक महाराष्ट्र सम्मान 2021 से किया सम्मानित

राज्यपाल ने इन्हें आइकोनिक महाराष्ट्र सम्मान 2021 से किया सम्मानित

Google News Follow

Related

मुंबई। सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा तथा उनकी पोती यशवी अभिनंदन लोढ़ा एवं आयरा अभिषेक लोढ़ा को आइकोनिक महाराष्ट्र सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया। राजभवन में आयोजित इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र व गोवा के राज्यपाल महामहिम भगतसिंह कोशियारी ने इनको सम्मानित किया। मुम्बई भाजपा चित्रपट यूनियन के अध्यक्ष संदीप घुगे के संयोजन में मेड इन इंडिया आइकॉनिक अवार्ड तथा नमो सिने टीवी निर्माता एसोसियशन द्वारा इस कार्यक्रम को राजभवन में आयोजित किया गया था। सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री मंजू लोढ़ा देश की जानी-मानी हस्तियों में एक है। वह लोढ़ा फाउंडेशन के माध्यम से अनेक सेवा कार्यों को सदैव करती रहती हैं। समाजसेवा, साहित्य व काव्य लेखन तथा पाठ में उन्हें अनेक सम्मानों से लगातार सम्मानित किया जाता आ रहा हैं। वहीं उनकी पोती सुश्री यशवी लोढ़ा तथा आयरा लोढ़ा जो मात्र 13 तथा 12 वर्ष की हैं।

कोरोना काल में इन दोनों बच्चियों ने बहुत ही अच्छा काम तथा जरूरतमंदों की काफी मदद की है। इन दोनों ने इस वर्ष कोरोना सेंटर के निर्माण में अपने जेब खर्च के पैसे देकर सहयोग किया। वहीं गत वर्ष सुश्री यशवी लोढ़ा ने सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हुए सैनिकों के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने में अपना योगदान दिया। तथा सुश्री आयरा लोढ़ा ने मूक प्राणियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करवाने का नेक कार्य किया । कुशाग्र बुद्धि की धनी सुश्री यशवी अभिनंदन लोढ़ा तथा सुश्री आयरा अभिषेक लोढ़ा, उन बच्चों में से है, जो हरदम कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। हर परिस्थिति से जुझना जानते है और उसका हल भी निकाल लेते है। विश्वव्यापी लॉकडाउन के दौरान पर्यावरण को लेकर काफी बातें होती देख यशवी लोढ़ा ने ऐसे बैकपैक (स्कूल बैग) बनाने की परिकल्पना की जो पर्यावरण के अनुकूल हो। उसने अपने अध्ययन में पाया कि दक्षिण अफ्रिका की एक संस्था इस पर कुछ कार्य कर रही थी। कुशाग्र बुद्धि की धनी सुश्री यशवी अभिनंदन लोढ़ा उस संस्था के साथ मिलकर ऐसे बैकपैक की निर्माण की दिशा में कदम बढ़ा रही है, जो पर्यावरण के अनुकुल है। साथ ही उस बैकपैक में छोटे-छोटे सोलर पैनल भी लगये जायेगें, जिससे छात्रो के जरूरत के लिये प्राकृतिक ऊर्जा मिल सके। इससे छात्रों के सभी इलेक्ट्रोनिक गैजेट असानी से चार्ज हो जाये। आयरा लोढ़ा ने अभी हाल ही में अपने हाई-5 प्रॉडक्ट के मुनाफे को कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने हेतु एक समाजिक संस्था को दान दिया है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें