ठाणे। महाराष्ट्र के गृहमंत्री रहे अनिल देशमुख और मुंबई के पुलिस कमिश्नर रहे परमवीर सिंह की कुर्सी जिस विवादित प्रकरण के चलते गईं, उसके तार जुड़ते हैं जिस रहस्यमय मनसुख हिरेन हत्याकांड से और हिरेन की लाश ठाणे जिले के जिस मुंब्रा की रेतीबंदर खाड़ी में मिला था, उसी जगह से ठाणे के एक जौहरी की क्षतविक्षत लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई है। दूसरी तरफ एक अन्य मामले में नालासोपारा में एक जौहरी की ह्त्या कर लाखों के जेवरात लूट लिए जाने की घटना सामने आई है। ठाणे जिले में जौहरियों पर इस कदर तेजी से बढ़ रही गुंडई से उनमें काफी खौफ का माहौल है।
14 अगस्त की रात दुकान से था गायब: ठाणे के मखमली तालाब परिसर स्थित नीलकंठ सोसायटी में अपनी पत्नी-बच्चों के संग रहने वाले भरत जैन (42) नामक जिस जौहरी की मुंब्रा की रेतीबंदर खाड़ी में लाश मिली है, उसे 6 दिन पूर्व कुछ अजनबियों ने किडनैप कर लिया था। नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में उसके किडनैप, मर्डर और सबूत मिटाने संबंधी मामला दर्ज किया गया है। वह 14 अगस्त की रात से दगड़ी शाला के पास स्नेहलता अपार्टमेंट में मौजूद अपनी बीके ज्वेलर्स नामक दुकान से लापता हो था। रात 11 बजे भरत जैन ने वाट्सएप पर कॉल करके अपनी पत्नी को अपने दोस्तों के साथ लेट हो होने की बात बताई थी।
इसके बाद से भरत जैन का फोन लगातार स्विच ऑफ था।अगले दिन भरत की पत्नी सीमा जैन ने आखिरकार नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में इस बाबत गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। दो-तीन दिन तक पति की तलाश के बाद सीमा और बेटे का जब शक गहराया, तब उन्होंने उसके किडनैप की शिकायत दर्ज कराई। शुक्रवार दोपहर मुंब्रा रेतीबंदर खाड़ी के गणेश विसर्जन घाट पर बरामद लाश की जांच के उपरांत उसकी शिनाख्त भरत जैन के तौर पर हुई।
वह ओला कैब पकड़ाई: पता चला है कि भरत जैन को एक परिचित ने किडनैप कर लिया था और ह्त्या कर खाड़ी में फेंक दिया था। भरत जैन को उसके दोस्त अपने साथ जिस जिस वाहन में ले गए थे, उस ओला कैब के बारे में पुलिस को जानकारी मिल गई है, उसे ऑनलाइन बुक किया गया था। पुलिस ने कहा कि कैब चालक के विवरण का पता लगाया जा रहा है. वैसे उसने प्राथमिक तहकीकात में बताया है कि सबको घनसोली छोड़ा था। इस प्रकरण में आगे जांच जारी है।
पूजा कर रहा था, चली गई जान: उधर दूसरी तरफ, नालासोपारा में शनिवार को रेलवे स्टेशन के पास एक जौहरी की हत्या कर दी गयी और लाखों के जेवरात की लूट कर ली गयी। मृतक का नाम किशोर जैन है। नालासोपारा (पश्चिम) में रेलवे स्टेशन के पास साक्षी ज्वेलर्स नामक अपनी दुकान पर शनिवार की सुबह किशोर जैन जैसे दुकान खोलकर पूजा करने लगे, अचानक दुकान में घुस आए दो अजनबियों ने किशोर जैन से लॉकर की चाबी मांगी। किशोर जैन के इससे इनकार करने पर उन्होंने धारदार हथियारों से हमला कर उनकी ह्त्या कर दी और दुकान से लाखों रुपए के जेवरात लूटकर ले गए।