25 C
Mumbai
Saturday, December 13, 2025
होमन्यूज़ अपडेटसोलापुर: सड़क दुर्घटना में छह श्रद्धालुओं की मौत; सात घायल

सोलापुर: सड़क दुर्घटना में छह श्रद्धालुओं की मौत; सात घायल

अक्कलकोट के पास एक भीषण सड़क हादसे में दो गाड़ियों की टक्कर में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई​|​​सात लोग घायल हो गये​|​​हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ​|​​ भगवान के दर्शन कर कर्नाटक स्थित अपने गांव लौटते समय ​यह​ दुर्घटना हुई|

Google News Follow

Related

अक्कलकोट के पास एक भीषण सड़क हादसे में दो गाड़ियों की टक्कर में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई|​​सात लोग घायल हो गये|​​हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ|​​ भगवान के दर्शन कर कर्नाटक स्थित अपने गांव लौटते समय यह​ दुर्घटना हुई| ​

मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को अक्कलकोट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है| यह दुर्घटना तब हुई जब महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा पर अक्कलकोट-कलबुर्गी रोड पर शिरवलवाड़ी (अक्कलकोट में) में एक सीमेंट टैंकर पीछे से एक क्रूजर से टकरा गया। मृतक श्रद्धालु एक-दूसरे के करीबी रिश्तेदार हैं और अलंद (जिला कलबुर्गी) के रहने वाले हैं। ये सभी क्रूजर कार (KA 35A 7495) में सवार होकर देवदर्शन के लिए महाराष्ट्र आए थे| यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि वह वास्तव में भगवान के दर्शन के लिए कहां गए थे।
अक्कलकोट से अपने नजदीकी गांव लौटते समय एक सीमेंट परिवहन बल्कर (एमएच 12 यूएम 7186) को सीमा पर शिरवलवाड़ी शिवार में एक क्रूजर ने पीछे से टक्कर मार दी। मृतकों और घायलों के नाम तत्काल उपलब्ध नहीं हो सके हैं। हादसा होते ही शिरवलवाड़ी इलाके के युवा दौड़ पड़े और राहत कार्य शुरू कर दिया| पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और दुर्घटना को देखकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें-

सीएम योगी ने अतीक के कब्जे से छुड़ाई जमीन पर बनवाए फ्लैट, लाभार्थियों को सौंपी चाबी

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,677फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें